195 दिन स्‍पेस में रह कर रिकॉर्ड बनाने वाली सुनीता विलियम्‍स ने एक वीडियो के जरिए लोगों को बताया है कि अंतरिक्ष यात्री स्‍पेस में कैसे रहते हैं वहां वे कैसे खाते पीते और सोते हैं यहां तक कि कैसे बाथरूम जाते हैं।

घर जैसा होता है स्पेस स्टेशन
लोगों को ये बताते हुए कि अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों कैसे रहते हैं सुनीता विलियम्स ने एक वीडियो में दिखाया कि स्पेस स्टेशन उन लोगों के लिए एक घर की तरह होता है। यहां उनके पास एक छोटा सा फोन बूथ जैसा स्पेस होता है जहां उनका सब समान रखा होता है, सोने के लिए जगह होती है और इस बूथ को ही वे ऑफिस की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। सोने के लिए खुद को एक स्लीपिंग बैग के अंदर पैक करना पड़ता है ताकि आप एक ही जगह स्थिर रहें।
उल्टा सीधा एक समान
सुनीता ने बताया कि क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता इसलिए भारहीनता की स्थिति होती है। ऐसे में आप हवा में तैरते रहते हैं। यहां पर आप उल्टे हैं या सीधे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दोनों ही स्थितियों में आपके शरीर पर कोई प्रभाव नहीं होता। जब आप सामने वाले को देखते हैं तो तय कर लेते हैं कि दोनों में से कोई एक उल्टा है।

अंतरिक्ष में दिनचर्या
सुनीता ने बताया कि अंतरिक्ष्ा में भी दिनचर्या धरती की ही तरह होती है बस तरीका अलग होता है। वहां भी उठ कर सुबह सबसे पहले फ्रेश होने बाथरूम जाते हैं, फिर ब्रश करते हैं, फिर ब्रेक फास्ट और फिर अपना काम जिसके लिए हम वहां गए होते हैं। बस तरीका थोड़ा अलग है बाथरूम किट में मौजूद ब्रश, टूथपेस्ट लेकर वे ब्रश पर पेस्ट तो लगा लेते हैं क्योंकि वो ब्रश पर चिपक सकता है लेकिन पेस्ट लगाने के बाद पानी उनको पीना होता है क्योंकि धरती की तरह पानी और पेस्ट थूक नहीं सकते क्योंकि वो नीचे ड्रेन ना हो कर हवा में तैरता रहता है। इसलिए या तो पेस्ट निगलना होता है या फिर टावल पेपर में थूकना पड़ता है। ऐसे ही नियम यूरिन और पॉटी के लिए होते हैं। बाथरूम में लगे पीले पाइप को यूज करना होता है। जबकि पॉटी के लिए बहुत छोटी-सी सीट बनी होती जिसमें सही से खुद को फिट करना होता है। पानी का इस्तेमाल यहां कम से कम करना होता है, इसलिए सफाई के लिए टॉवल या नैपकिन का प्रयोग होता है। ज्यादा परेशानी होने पर आप हगीज का यूज किया जाता है।

 

मिलता है बेहतर ब्रेकफास्ट
सूनीता के अनुसार यहां भी घर की तरह एक किचन होता जहां खाने की सारी चीजें डिहाइड्रेटेड फार्म में मौजूद होती हैं। इनमें अंडे, मीट सब्जियां, ब्रेड, स्नैक्स सभी कुछ शामिल होता है। वैसे तो ज्यादातर यह स्पेशल खाना अमेरिका में बना होता है लेकिन जापान और रूस के बने फूड भी स्पेस स्टेशन में होते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth