आपके जीवन के कई राज छुपे होते हैं आपकी हस्‍त रेखाओं में इनमें से कुछ आपकी हथेली पर बनी होती हैं और कुछ हथेली के आसपास के हिस्‍सों पर उभरी होती हैं। ऐसी ही एक रेखा होती है मणिबंध जो बताती है आपकी उम्र कितनी हो सकती है। आइये जाने इसी खास रेखा से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण बातें।

क्या है मणिबंध
आपकी हथेली और कलाई के संधि स्थल पर बनी गोल रेखा को मणिबंध कहते हैं। पुरुषों के हाथ में दायें हाथ में इस रेखा को देखा जाता है जबकि महिलाओं के बायें हाथ में इसका अध्ययन किया जाता है। कुछ लोगों के हाथ में एक ही मणिबंध रेखा होती है जबकि कुछ की कलाई पर दो से तीन रेखायें हो सकती हैं। इन रेखाओं में इंसान की आयु के रहस्य छिपे होते हैं।   
सुंदर मणिबंध है भाग्य का प्रतीक
भरी भरी कलाई जिस में हड्डी उभरी हुई नजर नहीं आती, पर बना मणिबंध बेहद खूबसूरत दिखता है और ये आपके भाग्यवान होने का शुभ लक्षण भी होता है।

अल्पायु का संकेत
यदि किसी की कलाई पर एक ही मणिबंध रेखा हो इसे अल्पायु का संकेत माना जाता है। इसीलिए एक मणिबंध रेखा को लोग शुभ नहीं मानते। पर यदि आपकी कलाई की रेखायें अच्छी हों तो इसका असर कम भी हो सकता है।
तीन मणिबंध यानि लंबी आयु
जिस व्यक्ति के हाथ में तीन मणिबंध रेखायें हों तो ये शुभ संकेत है। अनुमान है कि ऐसे व्यक्ति की उम्र 80 से 85 वर्ष के बीच हो सकती है। लेकिन हथेली की अनिष्ट बताने वाली रेखाओं के प्रभावी होने पर इसका प्रभाव कम हो सकता है।
हथेली की रेखायें और मणिबंध का साथ
अगर आपकी जीवन रेखा कुछ कमजोर है पर मणिबंध अत्यंत शुभ है तो दोनों के संयुक्त प्रभाव से आपकी उम्र तो लंबी होगी किंतु स्वास्थ से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती रहेंगी।

दो रेखायें औसत आयु का प्रतीक
यदि आपके हाथ पर शुभ लक्षणों वाली दो मणिबंध रेखायें हो तो आपकी आयु 50 से 55 के बीच हो सकती है परंतु जीवन रेखा के कमजोर होने पर ये आयु घट भी सकती है। 

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Molly Seth