फर्जी सिमों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने मोबाइल यूजर्स के नंबरों का दोबारा वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। जिसके लिए अब मोबाइल यूजर्स को ईकेवाईसी प्रकिया से गुजरना होगा। इसमें उन्‍हें अपना मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। ऐसे में जो लोग इस प्रक्रिया को गंभीरता ने नहीं लेंगे उनका नंबर बंद हो जाएगा। ऐसे में आइए जानें कब कैसे और कहां कराएं अपने मोबाइल की ईकेवाईसी...


क्या है ईकेवाईसी:नो यॉर कस्टमर यानी कि केवाईसी अब ऑनलाइन होने के बाद ईकेवाईसी के नाम से जानी जाती है। इसमें मोबाइल अपने वर्तमान सिम नंबर को चालू रखने के लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड लिंक कराना होगा। आधार में नाम, पता और जन्मतिथि समेत हर जानकारी मौजूद रहती है। कैसे कराएं ईकेवाईसी: इस प्रक्रिया में उपभोक्ता का सिम आधार के साथ लिंक होगा। इतना ही नहीं उसका बायोमेट्रिक सत्यापन भी होगा। इस प्रॉसेस से गुजरने के बाद 24 घंटे बाद आपका सिम नंबर अपडेट हो जाएगा। इसमें आपकी हर एक जरूरी डिटेल भी अपडेट हो जाएगी। इसका आपके पास मैसेज भी आएगा। कब कराएं ईकेवाईसी:


सरकार के आदेश के बाद इस दिशा में काम शुरू हो गया है। ग्राहकों के पास जल्द ही इसकी सूचना आने लगेगी। ऐसे में जो लोग इस मोबाइल ईकेवाईसी सर्विस की प्रक्रिया को नहीं अपनाएंगे। ऐसे में उनका सिम नंबर 6 फरवरी 2018 के मोबाइल कंपनी बंद कर देगी। क्यों कराएं ईकेवाईसी:

वर्तमान में बड़ी संख्या में सिम फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद दूरसंचार विभाग ने सभी दूरसंचार कंपनियों को नोटिस जारी कर मोबाइल ईकेवाईसी कराने को कहा था। अब तो नया नंबर लेने या फिर पोर्ट कराने पर भी आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी होगा।

कहां कराएं ईकेवाईसी: ईकेवाईसी को आप किसी प्रोवाइडर कंपनी के स्टोर से भी करा सकते हैं। हालांकि यह ईकेवाईसी वाला काम वहीं स्टोर करेगे जो प्वाइंट ऑफ सेल के तहत ऑथराइज्ड होंगे। ये स्टोर ग्राहक की बायोमेट्रिक के जरिए डिटेल लेने के बाद उसे यूनिक आडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया को भेज देंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra