अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है और आप उसे अपने आधार कार्ड से जोड़ना चाहते हैं तो ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ ही मिनट का समय चाहिए। हां ये ध्‍यान रखें की आप के आधार में पहले से आपका पुराना नंबर दर्ज होना चाहिए। या आधार कार्ड बनवाते समय अगर आपके पास फोन नहीं था तो आप ने उसमें कोई अन्‍य फोन नंबर डाला हुआ हो। अगर ऐसा है तो बस आप नया नंबर आराम से जोड़ सकते हैं आइये जाने कैसे।

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट resident.uidai.gov.in पर जायें और उसके सबसे ऊपर लिखें आधार अपडेट (aadhar update) पर क्लिक करें।

 

दूसरा चरण: पेज पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां रिक्वेस्ट फॉर आधार अपडेट के ठीक नीचे अपडेट आधार डिटेल्स ऑन लाइन लिखा होगा। वहां क्लिक करें।

तीसरा चरण: एक नया पेज विज्ञापन के साथ खुलेगा। विज्ञापन को छोड़ कर जहां क्लिक हियर लिखा हो वहां जाकर क्लिक करें।

 

चौथा चरण: जो पेज सामने आये उसमें अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें और टेक्स्ट वैरिफिकेशन या कपाचा डाल कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। आपके पहले से डाले गए मोबाइल नंबर पर ओपीटी आयेगा उसे फिल कर के लॉग इन पर क्लिक करें।   

पांचवा चरण: अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें क्या अपडेट करना है इसकी जानकारी मांगने वाला पेज खुलेगा उसमें मोबाइल नंबर को सलेक्ट कर लें।

छठा चरण: अपडेट पेज खुलने पर इसमें अपना नया मोबाइल नंबर फिल करें और सब्मिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। आपसे नंबर वेरिफाई करने को कहा जायेगा उसे वेरिफाई करें और प्रोसीड पर क्लिक कर दें।

अन्य परिर्वतन भी संभव: आपका मोबाइल नंबर बदल गया है अब आपको आधार कार्ड आपके इच्छित नंबर से लिंक हो गया है। इसी प्रक्रिया से आप अपनी ईमेल आईडी और पता आदि जानकारी भी चेंज या अपडेट कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth