जब आप सोशलसाइट्स पर बिजी होते हैं तो लोगों की नजर में यह महज मनोरंजन या आइम पास होता है पर क्‍या आप जानते हैं कि आप के भविष्‍य को सवांरने में मदद कर सकती हैं। जीहां आप फेसबुक के जरिए जॉब भी तलाश सकते हैं। आइए जानें कैसे।

आपका व्यक्तित्व को सही रूप में ला सकता है सामने
फेसबुक वो मंच है जहां आपके व्यक्तित्व का सही पहलू पूरी तरह सामने आ सकता ळै जो सामान्य इंटरव्यू में संभव नहीं होता है इसीलिए ये आपको आपकी पसंद के जॉब के काफी करीब ले जाता है। इसके दो पहलू हैं, पहला आप को वही नोटिफिकेशन देखने को मिलते हैं जैसे आप पसंद करते हैं। दूसरा ये कि जॉब देने वाला आपकी पोस्ट और ग्रुप के जरिए समझ पाता है कि आप उस जॉब के लिए सूटेबल हैं या नहीं।

नोटिफिकेशन बेवजह नहीं
पसंद का जॉब पाने के लिए आपको फेसबुक के नोटिफिकेशन गौर से देखने होंगे।  याद रख्ों ये न्यूज फीड नोटिफिकेशन बेवजह नहीं होते इसमें दिये जाने न्यूजलिंक आपके प्रोफाइल से काफी मैच करते हुए होते हैं। उनको देखिये और उन पर क्लिक करके अपने सही जॉब के लिए अप्लाई कीजिए।

विज्ञापन भी होते हैं
ये तो आप जानते ही होंगे कि फेसबुक अपनी साइट पर विज्ञापन भी देती है। सबसे बड़ी बात है कि फेसबुक पर आने वाले विज्ञापनों में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि उन्हें किस ऐज, सेक्स, इंट्रेस्ट और यहां तक कि रिलीजन के लोगों को अप्रोच करना है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका की करीब दस प्रतिशत कंपनियां ऐसी हैं जो फेसबुक के जरिए ही अपने कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई
फेसबुक के जरिए जॉब तलाशने के लिए आपको नीचे लिखी चार बातों का ख्याल रखना होता है।

 अपनी प्रोफाइल में अपनी पूरी प्रोफेशनल हिस्ट्री का जिक्र करें। अपनी फ्रेंडलिस्ट को वर्गीक्रत करें। अपने स्टेटस और नोट्स लिखने के साथ ही दूसरों के नोट्स और स्टेटस पर सुवाचारित कमेंट्स करते रहें।  दूसरी सोशल साइट्स पर भी कनेक्ट रहें।Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Molly Seth