आज हर घर में बड़ी संख्‍या में बेकार पड़े इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम पाए जाते हैं। खराब व पुराने हो चुके लैपटॉप मोबाइल टीवी आदि को ई-वेस्‍ट के नाम पर भी पुकारते हैं। हालांकि ये बेकार चीजें घर की दूसरी बेकार चीजों की अपेक्षा बड़े काम की होती हैं। इन्‍हें आप ऑनलाइन बेच कर काफी अच्‍छी कीमत भी पा सकते हैं क्‍योंकि आज कई बड़ी कंपनियां इनकी खरीदादारी करती हैं। आइए जानें कैसे और कहां बेचे ये सामान...

पहले लिस्ट बना लें:
ई-वेस्ट को बेचने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप अपने बेचने वाले सामान की लिस्ट मेंशन कर दें। इसके बाद आपको यहां पर बता दिया जाएगा कि आपका सामान कितने में बिकेगा।

पाएं अच्छी कीमत:

हालांकि यहां पर अपने सामान की अच्छी कीमत पाने के लिए नीचे दी जा रही सभी कंपनियों में कंसल्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको जहां पर अच्छा पैसा मिल रहा हो आप वहां पर सर्विस ले सकते हैं।
Escraplindia:
ये भी ई-वेस्ट खरीद वाला वेब पोर्टल है। यहां पर भी आप घर पड़ा खराब और पुराना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेच सकते हैं।
Zerowaste:
यहां पर आप इसकी वेबसाइट पर कुछ ही मिनटों में अपनी सामान की कीमत जान लेंगे। डील करने के बाद कंपनी मेंबर घर आकर कैश पेमेंट देंगे। यहां पर आप एक्सचेंज का लाभ भी उठा सकते हैं।

Ewasteindia:

इस साइट पर भी आप बेच सकते हैं। इसके अलावा इसके 1800 425 35287 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसमें कंपनी होम पिकअप सर्विस भी देती है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra