यदि आपके मोबाइल पर भी पीएम आवास योजना के तहत सस्‍ते मकान दिलाने संबंधी मैसेज आ रहा है तो समझ जाइए किसी बिल्‍डर की नजर आपकी गाढ़ी कमाई पर है। बहुत सारे बिल्‍डर और दूसरे लोग सस्‍ते मकान का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। राजधानी दिल्‍ली सहित देश के तमाम हिस्‍सों से ऐसी खबरें आ रही हैं। आइए जानते हैं पीएम आवास योजना के लिए क्‍या योग्‍यता है और इसका लाभ कौन व्‍यक्ति कैसे ले सकता है।


मोदी का सपना 2022 तक सबको मकानपीएम नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सबको आवास दिलाने का वादा किया है। सरकार पीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी दे रही है। सबसे पहले यह जान लें कि इसके लिए कोई भी सरकार एजेंसी किसी प्रकार का मैसेज नहीं भेजती। इसका लाभ लेने के लिए अधिकृत बैंक या सरकारी एजेंसी से ही फार्म मिलते हैं। सिटी लेवल की डेवलपमेंट अथॉरिटी की निगरानी में यह प्रोजेक्ट रन करेगा। इसलिए किसी के झांसे में न आएं कहीं भी मकान बुक कराने से पहले अपने शहर की डेवलपमेंट अथॉरिटी से उस बिल्डर या हाउसिंग प्रोजेक्ट की जानकारी जरूर कर लें।1- EWS
- आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है तो आपको 30 वर्ग मीटर वाले ईडब्ल्यूएस फ्लैट पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। आपने एलआईजी या एमआईजी बुक कर लिया तो उसके लिए आपको इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।2- LIG- यदि आपकी सालाना आय 3 से 6 लाख रुपये के बीच है तो आपको 60 वर्ग मीटर तक के फ्लैट की बुकिंग पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।3- MIG-1


- 6 से 12 लाख रुपये के बीच सालाना आय वाले लोग 120 वर्ग मीटर तक के मकान के लिए इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।4- MIG-2- इसी प्रकार आपकी सालाना आय 12 से 18 लाख रुपये के बीच है तो आप 150 वर्ग मीटर तक के मकान के लिए इस योजना के तहत सब्सिडी का आवेदन कर सकते हैं।5- Women/Minority/SC/ST- इसके अलावा पीएम आवास योजना का लाभ अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और जनजाति तथा महिलाओं को भी मिलता है।अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By: Satyendra Kumar Singh