बॉलीवुड के थ्री इन वन स्‍टार प्रभु देवा. एक्‍टर डायरेक्‍टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा इन दिनों पंजाब में हैं और क्‍या आप इस बात का विश्‍वास कर पाएंगे कि पंजाब में वो अपने बेस्‍ट डांस स्‍टेप्‍स को छोड़कर भांगड़ा सीखने और करने में व्‍यस्‍त हैं. जी हां ये सच है. प्रभु इन दिनों पंजाब में बिंदास पंजाबियों के साथ भांगड़ा कर रहे हैं. यकीन न आए तो खुद उनके ये ट्विट देख लीजिए...

प्रभु पर कुछ ऐसा चला जादू मस्त भांगड़े का
दरअसल प्रभु देवा लगे हुए हैं अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में. बतौर निर्देशक वो पंजाब में अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब पहुंचकर वहां के देसी भांगड़े के चटकारे को वो अपनी फिल्म में न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. नहीं हो सकता न, तो फिर लीजिए प्रभु देवा आ गए हैं भांगड़ा करते हुए फुल मस्ती के मूड में. अब लगेगा मस्त पंजाबी तड़का उनकी फिल्म में भी.

Dancing to punjabi tunes with the amazing dancers! #SinghIsBliing pic.twitter.com/zI4BN5h2hS

— Prabhudheva (@PDdancing) April 2, 2015With amazing dancers of Punjab for #singhisbliing rehearsal pic.twitter.com/oZO3ZrItbQ

— Prabhudheva (@PDdancing) April 2, 2015

Just landed in Punjab with my producer @AshviniYardi to a huge Punjabi family welcome #SinghIsBliing pic.twitter.com/Yq3DnB8eFE

— Prabhudheva (@PDdancing) April 1, 2015


बॉलीवुड के थ्री इन वन, माइकल जैक्सन हैं प्रभु
3 अप्रैल 1973 को पैदा हुए प्रभु देवा आज 42 साल के पूरे हो चुके हैं. बॉलीवुड में इन्हें थ्री इन वन स्टार के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और एक्टर. बड़ी बात तो ये है कि इन तीनों में ही प्रभु देवा को महारथ हासिल है. बताते चलें कि यूं तो इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों से की, लेकिन असली पहचान इन्हें बॉलीवुड से ही मिली. अपने कॅरियर के 25 साल के सफर में इन्होंने डांस के मैदान में ज्यादा झंडे गाड़े हैं. सिर्फ इतना ही नहीं डांस के मास्टर होने के नाते इन्हें तो इंडियन माइकल जैक्सन के नाम से भी जाना जाता है. इन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है.   
एक्टिंग और डायरेक्शन में कुछ ऐसा रहा सफर
प्रभु देवा ने एक्टिंग के क्षेत्र में 1990 से शुरुआत की. वहीं 1994 में इनकी तमिल फिल्म 'कड़लन' आई. इसके बाद 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'Love Birds'. फिल्म में इनके किरदार को काफी सराहना मिली. इसके बाद 1997 में आई अगली तमिल फिल्म 'मिनसारा कानावू'. 1998 में प्रभु नजर आए फिल्म 'कथाला-कथाला' में. 2000 में रिलीज हुई इनकी तमिल फिल्म 'वानथई पोला'. 2005 में प्रभु ने एक्टिंग से डायरेक्शन का रुख किया और सबसे पहली तेलुगू फिल्म का डायरेक्शन किया. इसके बाद इन्होंने कई हिंदी और तमिल फिल्मों का भी निर्देशन किया. इन फिल्मों में 2007 में आई फिल्म 'शंकर दादा जिंदाबाद', 2007 में आई फिल्म 'पोकिरी', 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वांटेड', 2012 में आई 'राउडी राठौड़' और 2013 में आई फिल्म 'आर. राजकुमार' रहीं.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma