Box Office Collection: 'गली ब्वाॅय' पहुंची 100 करोड़ के इतने पास, पांच दिन में तोड़ डाला कमाई का ये बांध
Updated Date: Tue, 19 Feb 2019 02:22 PM (IST)इन दिनों बाॅक्स आॅफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 'गली ब्वाॅय' का खुमार सवार है। फिल्म कमाई के मामले में हर दिन एक कदम आगे निकल रही है। यहां जानें फिल्म की अब तक की कमाई और इससे संबंधित कुछ खास बातें...
कानपुर। 'गली ब्वाॅय' रणवीर सिंह इन दिनों बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में बिजी हैं। फिल्म गुरवार को रिलीज हुई थी और इसने अब तक कमाई के कई बांध तोड़ दिए हैं। इसी के साथ फिल्म सौ करोड़ी बनने के काफी नजदीक पहुंच गई है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रिलीज डे यानी की गुरुवार को 19.40 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 13.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.65 करोड़ रुपये, रविवार को 21.30 करोड़ रुपये और सोमवार को 8.65 करोड़ का बाॅक्स ऑफिस बिजनेस किया है। फिल्म ने इंडिया मे अब तक कुल 81.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 100 करोड़ी बनने में फिल्म अब सिर्फ कुछ ही कदम दूर है।
देश भर में सिर्फ पांच दिनों में 81.10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली फिल्म ने विदेशी बाॅक्स ऑफिस पर भी अपना परचम लहराया है। दरअसल विदेशी धरती पर 'गली ब्वाॅय' ने अब तक कुल 34.31 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म ने केवल यूएसए और कनाडा से अब तक 16.76 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, फिजी, सिंगापुर, अमेरिका से फिल्म ने पांच दिनों में धीरे-धीरे अच्छी रकम कमा ली है। फिल्म बड़ी तेजी से देसी-विदेशी दोनों बाॅक्स ऑफिस पर कमाई करने में जुटी है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबसे ज्यादा यूथ को अपनी ओर खींचा है।
Box Office Collection: 'गली ब्वाॅय' ने दिखाया कमाई का दम, देश-विदेश हर जगह छाया देसी रैपर