सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार ओपनिंग दर्ज करा ली थी। फिल्म को क्रिटिक्स ने रिव्यू में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया फिर भी फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ ही दिए। यहां जानें 'रेस 3' के 10 दिनों की कुल कमाई का हाल...


'रेस 3' ने 10 दिनों में की इतनी कमाई


कानपुर।
सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी जडे़ मजबूत कर ली थीं। 'रेस 3', 15 जून को रिलीज के बाद से कमाई के मामले में एक के बाद एक आंकडे़ पार करती रही। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन यानी की शुक्रवार को 29.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिर पर अपने दमदार परफॉर्मेंस की मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं शनिवार को फिल्म ने 38.14 करोड़ रुपये तक अपने खाते में और जोड़ लिए। संडे को फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने केवल फर्स्ट वीकेंड के शुरुआती तीन दिनों में ही 106.47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला। वहीं सोमवार को इसकी रफ्तार कुछ धीमी दिखी और फिल्म ने सिर्फ 14.24 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म का दूसर हफ्ता शुरू होते-होते ये काफी स्लो हो गई। कहा जा रहा है कि फिल्म ने दस दिनों में टोटल 155.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है। 'रेस 3' के साथ ये फिल्में भी 100 करोडी़

सलमान खान की 'रेस 3' साल की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी ये फिल्में 100 करोड़ का आंकडा़ पार कर चुकी हैं। साल की सबसे पहली फिल्म थी दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' जिसने 100 करोड़ का आंकडा़ पार किया था। इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन', कार्तिक आर्यन और निसरत बरूचा की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी', अजय देवगन की फिल्म 'रेड', टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' और आलिया की 'राजी' ने भी ये आंकडा़ बहुत आसानी से पार कर लिया था। इस पूरी लिस्ट में हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात हो रही है। अब संजू देगी रेस 3 को टक्कर

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है और अब इस हफ्ते इसकी रफ्तार बहुत स्लो होने की वजह से इसके 200 करोड़ रुपये का आंकडा़ छूने पर भी संदेह है। अब राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' भी रिलीज होने वाली है। 'संजू' का ट्रेलर देख कर क्रिटिक्स ने इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर कह दिया है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की 'संजू' की रिलीज के बाद भी 'रेस 3' अपनी कमाई जारी रख पाएगी या फिर सिर्फ दो हफ्तों में ही थियेटर्स को अलविदा कह देगी।सलमान खान 'रेस 3' की सक्सेज के बाद फैंस के साथ हुए इमोशनल, कही ये बातप्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, पोस्ट पर की ये बात

Posted By: Vandana Sharma