ऋद्धिमान साहा आज टीम इंड‍िया के उन ख‍िलाड़‍ियों में हैं ज‍िन पर भव‍िष्‍य में कई बड़ी ज‍िम्‍मेदार‍ियां हो सकती हैं। जी हां 24 अक्टूबर 1984 को जन्‍में ऋद्धिमान को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि धोनी के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के विकेट कीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा ही होंगे। जानें उनके जन्‍मदि‍न पर उनसे जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक बातें...


विकेटकीपर की जिम्मेदारी जब भी टीम इंडिया में एक बेहतरीन विकेट कीपर की बात होती है तो लोग सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेते हैं। ऐसे में एक बात कहना तो बनता है धोनी के अलावा ऋद्धिमान साहा के रूप में एक और खिलाड़ी है जो धोनी के बाद इंडियन क्रिकेट टीम का विकेट कीपर होगा। वर्तमान में वह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इंडियन क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। शानदार शतक जड़ चुके
नागपुर में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेला था। यह अब तक भारत के लिए करीब 28 टेस्ट मैच और नौ वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वह 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ चुके हैं। क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी का हुनर भी रखते हैं। साहा ने अब तक अपने करियर में 52 कैच और 9 स्टंपिंग के साथ उन्होंने करीब 61 शिकार किए हैं।  Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra