आज है आशुतोष राणा का जन्‍म दिन आइये जानते हैं उनके बतौर टीवी एक्‍टर शुरू हुए करियर के फिल्‍म एक्‍टर बनने के सफर के कुछ कुछ खास पड़ावों के बारे में।


पहले सीरियल का स्वाभिमान आशुतोष राणा ने बतौर टीवी एक्टर डेली सोप स्वाभिमान से अपना करियर शुरू किया। इसके बात उन्होंने कई टीवी शा किए जैसे फर्ज, साजिश, कभी कभी और वारिस आदि। उन्होंने एक टीवी शो बाजी किसकी को भी होस्ट किया था। उन्होंने बतौर फिल्नम स्टार कामयाब होने के बाद लंबा गैप लेकर वापसी भी की और टीवी शो काली एक अग्नि परीक्षा में काम किया।  पहली फिल्म आशुतोष राणा जिनका पूरा नाम आशुतोष राणा रामनरायण नीखरा है 2004 में फिल्म परदेसी रे से अपने करियर की शुरूआत की, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म दुश्मन में एक क्रूर कातिल के निगेटिव रोल में। आशुतोष के अवॉर्ड


आशुतोष राणा को फिल्म दुश्मन के लिए बेस्ट विलेन के लिए फिल्म फेयर और स्क्रीन वीकली अवॉर्ड मिले जबकि सन 2000 में फिल्म संघर्ष में बेस्ट निगेटिव रोल के लिए जी सिने अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं।

आशुतोष की कहानीआशुतोष राणा ने टीवी के साथ फिल्में तो की ही हैं, उन्होंने फिल्मों में भी हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, कन्नड़ और तेलगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। आशुतोष ने टीवी और फिल्म अभिनेत्री रेणुका शहाणें से शादी की, दोनों के दो बेटे सूर्यमान और सत्येंद्र हैं। 

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth