शनिवार देर रात बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा श्रीदेवी ने दिल का दौरा पड़ने से भले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया हो पर फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की छाप तो उन्होंने हमारे दिलों पर छोड़ ही दी है। चलिए जानते हैं श्रीदेवी की हिट फिल्मों के कुछ पॉपुलर डायलॉग्स जिन्हें सुन कर हम हमेशा उन्हें याद रखेगें।


1. ‘सवाल के जवाब में सवाल नहीं किया जाता।’ फिल्म-लम्हे’ (1991)3. ‘जीवन के किस मोड़ पे कब कोई मिल जाए, कौन कह सकता है?’ फिल्म -चांदनी (1998) 5. ‘बड़ों के मुंह से निकली हुई गालियां, छोटों को दुआ बनकर लगती हैं। जो बड़ों की डांट खा लेता है वो जिंदगी की ठोकरें नहीं खाता।’ फिल्म-घर संसार (1986) 7. ‘हर इंसान अपने कर्मों से पहचाना जाता है, अपने बाप के कर्मों से नहीं।’ फिल्म-सोने पे सुहागा (1990) 9. ‘मर्द खाना बनाए तो कला है…औरत बनाए तो उसका फर्ज है…’ फिल्म-इंग्लिश विंग्लिश (2012)      

Posted By: Vandana Sharma