भारत ने हाल ही में फाइटर जेट सुखोई-30 एमकेआई से ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्‍च की है। भारत दुन‍िया का पहला ऐसा देश हो गया है ज‍िसके पास ब्रह्मोस के रूप में जल थल और वायु तीनों जगह से हमला करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। ऐसे में अब पाक‍िस्‍तान और चीन इसे लेकर च‍िंति‍त हो गए हैं। आइए जानें ब्रह्मोस की 10 खास बातें ज‍िससे परेशान हुए पाक‍िस्‍तान और चीन....


भारत और रूसब्रह्मोस मिसाइल भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ मशीनोस्त्रोयेनिया द्वारा तैयार की गई है। मिसाइल की रेंजब्रह्मोस मिसाइल का भार करीब 2.5 टन है। वहीं इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर के करीब है। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। यह जल थल और वायु तीनों जगहों से दगी जा सकती है। लक्ष्य और रास्ते पर नजरब्रह्मोस मिसाइल की लक्ष्य और रास्ते दोनों पर नजर रखती है। लक्ष्य बदलते ही यह तुरंत रास्ता बदलने में सक्षम है। बीच राह में रोकना अंसभवब्रह्मोस को लेकर सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रह्मोस को बीच राह में रोकना य फिर मार गिराना असंभव है।
अध्ययन किया जा रहा ब्रह्मोस की तेज गति और इसे बीच रास्ते में कैसे रोका जा सकता है इस पर अमेरिका जैसे देश अध्ययन कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra