आज ही है दुनिया भर बच्‍चों के चहीते एनिमेटेड कार्टून करेक्‍टर डोनाल्‍ड डक का बर्थडे। वैसे कहना गलत नहीं होगा कि डोनाल्‍ड डक बच्‍चों का ही नहीं बल्‍की बड़ों का भी पसंदीदा है। तभी तो 1984 में अमेरिका के लॉस एंजिलस के मेयर ने इस दिन को नेशनल डोनाल्‍ड डक डे के रूप में मनाने की पेशकश की थी। आइये इसी डोनाल्‍ड नाम की मशहूर बत्‍तख के बारे में जानें कुछ मजेदार बातें।

Number 1_ डोनाल्ड डक के चरित्र का जन्म 1934 में नौ जून को वाल्ट डिज्ने प्रोडेक्शन कंपनी में हुआ था।
Number 2_ ये डिज्नी के तीन मशहूर कार्टून्स मिकी माउस और बग्स बनी के साथ तीसरा साथी है। जिसका सबसे प्यारा दोस्त है मिकी नाम का मासूम चूहा।
Number 3_ डोनाल्ड डक के चरित्र वाली पहली फिल्म थी 'द वाइस लिटिल हेन'। इस फिल्म के निर्देशक थे बर्ट गिलेर्ट।
एयर इंडिया की पहली उड़ान बंबई से लंदन में लगे थे 24 घंटे


Number 4_ डोनाल्ड डक का किरदार एनिमेटेड डिक लुंडी के दिमाग की उपज था।
Number 5_ वर्ष 1940 से 1965 के बीच डोनाल्ड डक की 100 से भी ज्यादा कार्टून फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी थीं।

Number 6_ करीब पचास सालों तक डोनाल्ड के करेक्टर को 'डकी नैश' ने अपनी आवाज दी थी। उसके बाद से अब तक फिल्मों में डोनाल्ड के चरित्र को टोनी एन्सेल्मो की आवाज से पहचाना जाता है।
टिम बर्नर्स ली : WWW से दुनिया को इंटरनेट देने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक की 5 बातें


Number 7_ डोनाल्ड की शॉर्ट फिल्म 'डेर फुएरर्स फेस' को 1943 में सर्वश्रेष्ठ कार्टून फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
Number 8_ डोनाल्ड डक दूसरे डिज्नी कार्टून करेक्टर के मुकाबले कहीं ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुका है। इतना ही नहीं अगर सुपर हीरो वाली कॉमिक्स की बात छोड़ दें तो वो वियव में सबसे ज्यादा छपने वाला कार्टून कॉमिक है।
Number 9_ पूरी तरह डोनाल्ड के करेक्टर को केंद्र में रख बनने वाली पहली फिल्म डॉन डोनाल्ड थी जो 1937 में रिलीज हुई थी।
99 परसेंट लाने वाला गुजरात टॉपर बनना चाहता था सीए, अब बनेगा संन्यासी


Number 10_ डोनाल्ड के लीड रोल वाली फिल्मों में उसकी प्रेमिका डिज्नी डक और और उसके तीन नेफ्यु ह्यूय, डेवी और लुई भी नजर आते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth