गर्ल्‍स हॉस्‍टल में अलग अलग शहरों और माहौल से आ कर एक साथ रहने वाली लड़कियां सिर्फ कमरे खाना और ठिकाना ही साझा नहीं करतीं बल्‍कि यहां बनते हैं दोस्‍ती और अपनेपन के गहरे रिश्‍ते जो जिंदगी भर आपके साथ रहते हैं। यहां आकर लड़किया आत्‍मर्निभरता दूसरों की स्‍पेस और प्राइवेसी की कदर करना भी सीखती हैं। फिर भी ये एक ऐसी जगह है जहां लड़के अलाउड नहीं होते और उनके मन में हमेशा ये उत्‍सुकता होती है कि आखिर क्‍या होता है गर्ल्‍स होस्‍टल में तो आइए आज बतायें ऐसे ही कुछ राज जो लगभग हर गर्ल्‍स होस्‍टल से जुड़े होते हैं।

मेकअप बस पाउट्स बनाकर सेल्फी क्लिक के लिए।  
रात भर जागकर लगातार मूवीज देखना।
रातों को जागकर एक-दूसरे के अफेयर, क्रश, लव-लाइफ, शादी, सुहागरात और सौतन के बारे में बातें करना।
बिस्तर पड़े रह कर रातों को देर तक सेनेटरी पैड्स की क्वालिटी, पीरियड्स की डेट, दिन और प्रॉब्लम के बारे में बातें करना।
सोशल मीडिया पर दोस्त के सवालों के सहेलियों से पूछ-पूछकर उसे जवाब देना।

सहेली के कपड़े पहनकर पार्टी में स्टाइल मारना। पूलिंग करके किसी एक को सरप्राइज बर्थडे पार्टी देना।
वॉर्डन और अपोजिट ग्रुप से छुप कर ड्रिंक्स और सिगरेट की पार्टी करना पकड़े जाना पर सॉरी ये लास्ट होगी कहना। और कुछ भी पहनना और बिंदास नाचना क्योंकि यहां तो सिर्फ लड़कियां ही हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth