किसी का किसी को फ्लर्ट करना कोई गलत बात नहीं है ये स्‍वाभाविक प्रवृत्‍ति है जो थोड़ी बहुत हर किसी में होती है और युवाओं में ये उनके हॉरमोनल चेंज का हिस्‍सा भी होती है। सामने वाला फ्लर्ट कर रहा है या नहीं इसे पहचानने के बेहद आसान तरीके हैं।

फ्लर्टिंग बेहद स्वाभाविक होती है ये कोई सोचा समझा अटैक नहीं है। इसी पहचान बड़े आराम से हो जाती है। हां कुछ लोग फ्लर्ट करते समय थोड़े सौम्य होते हैं और कुछ बेहद लाउड। वैसे मासूस स्पर्श फ्लर्टिंग की सबसे बड़ी पहचान है। ये कुछ खास चेजेंस किसी में नजर आयें तो समझ लें कि वो शख्स फ्लर्ट कर रहा है।
छूना: ये फ्र्ल्ट करने की सबसे आम पहचान है अगर कोई आपको बिना वजह जाने अनजाने, बिना नुकसान पहुंचा प्यार से बार बार छ़ए तो समझ लें कि वो फ्लर्ट कर रहा है। ये लड़कों के साथ भी होता है और लड़कियों के साथ भी।

बढ़ती नजदीकियां:
अगर कोई बिना किसी वजह के आपके बहुत करीब आए तो ये भी फ्लर्टिंग की निशानी है। कानों में फुसफुसा कर बातें करना, बेहद करीब बैठना और बात करते हुए सामने वाले के आगे तक कर झुक आना ये सब इसी बात की ओर इशारा करता है की सामने वाला फ्लर्ट कर रहा है।
शो ऑफ करना: ये फ्लर्टिंग का सबसे क्लासिक तरीका है। जब कोई आपके सामने सज संवर कर आने लगे। अपना स्टाइल और फिजिकल फीचर्स का प्रर्दशन करने का प्रयास करने लगे तो समझों वो पक्का फ्लर्ट कर रहा है प्यारे।  
हर पल किसी की निगाहों में रहना: अगर कोई हर पल आप पर निगाह रखे। किसी पार्टी में किसी सोशल गैदरिंग में और अकेले में अगर आप किसी की निगाहों के घेरे में हैं तो इन आंखों वाले चेहरे को गौर से पहचान लें क्योंकि वो फ्लर्ट कर रहा है। 

तुम इतना जो मुस्करा रहे हो: जीहां फ्लर्ट करने के साथ चेहरे पर मुस्कान सज जाती है। जो आपको देख कर बा मुस्कराता ही रहे तो समझ जाइए की फ्लर्टिंग की शुरूआत हो गयी है। फ्लर्ट करने वाला आपके बेवकूफी भरे जोक्स पर भी खुल कर हंसेगा। अगर कोई जोड़ा आपको शराबियों की तरह व्यवहार करता और बात बे बात खिलखिलाता नजर आए तो समझ लीजिए की  वो दोनों एक ही राह फ्लर्टिंग के राही हैं।
तारीफों के पुल पर सफर: जीहां चापलूसी भी फ्लर्टिंग का एक साइन है। कोई आप की मामुली बातों की भी बढ़ा चढ़ा कर तारीफ करें तो समझ जाए कि इसकी एक ही वजह है।
एक्साइटमेंट: जीहां आप फ्लर्ट करने वालों को हमेशा कुछ भी करने के लिए तैयार और बेहद एक्साइटेड पायेंगे। वो आगे पीछे की सोचे बिना फट से किसी भी डिसीजन पर पहुंचने के लिए उतावले दिखेंगे।
ब्लशिंग: ये प्यार की पहली शुरुआत जैसा है जब दो लोग फ्लर्ट कर रहे होते हेा तो स्वाभाविक रूप से ब्लश करते या छोटी छोटी बातों पर शर्माते नजर आयेंगे। अचानक छू देना या कोई कांप्लीमेंट दे देना फ्लर्ट करने वालों को शर्माने पर मजबूर कर देता है।
आंखों में चमक: अब ये क्यों होता है ये बताना तो मुश्किल है पर कोई कैमिकल चेंज तो जरूर है जो फ्लर्ट करने वालों की आंखों में चमक ले आता है। खुशी और उततेजना से ऐसे लोगों की आखों में सामान्य से ज्यादा चमक आ जाती है।
I am single: ये बात भले ही कोई मुंह से सीधे ना कहे पर फ्लर्ट करने वाला अपने पार्टनर को अपने हर अंदाज से ये जताता है कि वो सिंगल है और अपना रिलेशनशिप स्टेटस कमिटेड करने के लिए एकदम रेडी है।  
फ्लर्टिंग एक तरह से कोर्टशिप की शुरूआत कही जा सकती है जिससे ये जाहिर होता है की आप एक कमिटेड रिलेशनशिप की तर फ कदम बढ़ाने के लिए धीरे धीरे तैयार हो रहे हैं। एक दूसरे को समझने के दौर को फ्लर्टिंग कह सकते हैं। कई बार ये सफल होता है एक स्ट्रांग बांडिंग और आगे चल कर रिश्ता बनता है, पर कई बार ये बैक फायर कर जाता है या फेल हो जाता हे पर इसका मतलब ये नहीं है कि फ्लर्टिंग गलत है बल्कि इस दौरान बीच की कई सीढ़ियां छोड़ कर जरूरत से ज्यादा क्लोज हो जाना या फिर किसी का इस्तेमाल करना और धोखा करना गलत है।

Posted By: Molly Seth