रिलायंस जियो ने सस्ते फीचर फोन की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक जियो फ़ोन की इफेक्टिव कीमत शून्य रुपये रखी गई है। यानी उपभोक्ता को ये फ़ोन 1500 रुपये की वापस मिलने वाली सिक्योरिटी राशि के साथ मुफ्त में मिलेगा। जियो का ऑफ़र लुभावना है मगर रिलायंस कोई कल्याणकारी संस्था नहीं है।

आप पैसे देने के बाद तीन साल के लिए इस फ़ोन से बंध-से जाएंगे, इसीलिए फ़ोन खरीदते समय ये बातें ज़रूर पता कर लें।

1. फेसबुक, व्हाट्सऐप और उसके जैसे आपके पसंदीदा ऐप इस फ़ोन पर आम फोन की तरह चलेंगे कि नहीं यह पता कर लें। कहीं ऐसा नहीं हो कि अपने ऐप लोगों तक पहुंचाने के लिए जियो ने दूसरे ऐप्स को डिसेबल या मुश्किल बना रखा हो। इस बारे में कंपनी की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

2. अगर इस फ़ोन को आप अपने मोबाइल पेमेंट की ज़रूरतों के लिए भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक बार ये समझ लेना ज़रूरी होगा कि क्या जियो मनी के अलावा दूसरे ऐप भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। हो सकता है आप पहले से पेटीएम या मोबीक्विक जैसे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हों और उनकी सर्विस से खुश हों।

Facebook फोटो और पोस्ट डिलीट मारना तो सबको आता है, पर वो वापस कैसे मिलेगा, यहां जानिए

5. इस फीचर फ़ोन के साथ एक केबल भी होगा जिसकी मदद जियो टीवी सभी टेलीविज़न स्क्रीन पर चलेगा। इसकी घोषणा भी की गयी है। जियो टीवी की मदद से टेलीविज़न के डिस्ट्रीब्यूशन में भी घुसने की कोशिश की जा रही है। लेकिन क्या इस पर स्पोर्ट्स चैनल देखे जा सकेंगे क्योंकि केबल टीवी या डीटीएच के पैक में ये सबसे महंगे होते हैं? ये सवाल तो लाख टके का है।

6. अगर ग्राहकों से 1500 रुपये लिए जाते हैं और जियो को 10 करोड़ नए ग्राहक मिल जाते हैं तो कंपनी के पास 15 हज़ार करोड़ रुपये इकठ्ठा हो जाएंगे। आगे चलकर जियो अपने ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर जाने से रोकने के लिए ऑफ़र दे सकता है या शर्तें लगा सकता है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra