अगर आप का मानना है कि सिर्फ आपकी हथेली या माथे की रेखायें आपके भाग्‍य के बारे में बताते हैं। या तिलों और अन्‍य जन्‍मजात चिन्‍हों से आपके भविष्‍य और व्‍यक्‍तित्‍व के बारे में जाना जा सकता है तो आप गलत हैं। आपके शरीर के कई अंगों की बनावट भी ये बताती है कि आपका भाग्‍य कैसा है। इन्‍हीं में से एक अंग है आपकी गर्दन। चलिए आज हम बताते हैं कि आपकी गर्दन कैसे आपके भाग्‍य और पर्सेनेलिटी का खुलासा करती है।

जब गर्दन हो मोटी और छोटी- गर्दन के इस आकार वाले लोग बहुत चालाक और खुले मिजाज यानि बेबाक होते हैं। एसे लोग काफी फुर्तीले भी होते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि वे काम को जल्दी बाजी में निपटाते हैं। बल्कि ये हर काम को गंभीरता से और पूरे उत्साह के साथ करते हैं। ऐसे लोगों का भाग्य भी अक्सर इनका साथ देता है।

जब गर्दन हो लम्बी और मोटी- ऐसे लोग बहुत सोच समझकर फैसला लेने वाले हैं। इस तरह की गर्दन वाले काफी बुद्धिमान और शक्ति सम्पन्न होते हैं। जिसकी वजह से इन्हें हर कदम पर सफलता मिलती है। ये लोग विश्वसनीय होते हैं इन पर भरोसा किया जा सकता है।

जब गर्दन हो लम्बी और पतली- इस तरह की गर्दन वाले लोग कलात्मक रुचि वाले संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं। ये लोग काफी रोमांटिक होते है और अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं। इनकी रचनात्मक प्रवृत्ति इन्हें बेहद शांतिप्रिय बना देती है। इन लोगों को कला के क्षेत्रों जैसे संगीत, अभिनय और लेखन आदि में काफी सफलता मिलती है।

 

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Molly Seth