आपने देखा होगा कि‍ देश के सैन‍िकों के बाल एक जैसे कट में और काफी छोटे होते हैं ज‍िसे लोग इसे फौजी कट कहते हैं। खास बात तो यह है क‍ि लोग अक्‍सर इस बात पर ड‍िस्‍कशन भी करते हैं क‍ि आख‍िर ये आर्मी मैन के बाल छोटे ही क्‍यों होते हैं। ऐसे में एक बात जानना जरूरी है क‍ि ये सैन‍िक फैशन में नहीं बल्‍क‍ि देश की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए अपने बाल छोटे रखते हैं। यहां पढ़ें ये 5 वजहें...


गैजेट्स पहनने में दिक्कत होती जांबाज सैनिकों को अधिकांश समय सीमा पर या फिर युद्ध क्षेत्र में बिताना पड़ता है। कई बार उन्हें सिर पर हेलमेट के साथ कई प्रकार के गैजेट्स भी पहनने पड़ते हैं। ऐसे में लंबे बाल तकलीफ का कारण बन सकते है। बालों से बंदूक खराब हो सकतीसैनिकों के बाल छोटे रखवाने का एक कारण यह भी है। बालों के बन्दूक में गिरने से बंदूक भी खराब हो सकती है। शायद इसीलिए अगर कभी भी किसी सैनिक के बाल थोड़े भी बड़े होते हैं अफसर उन्हें तुरंत टोक देते हैं। लंबे बाल जल्दी नहीं सूख पाते
अक्सर सैनिकों नदी-नाले और बारिशों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लंबे बाल जल्दी नहीं सूखते हैं, जिससे कई बार वे लंबे बालों की वजह से सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए बाल छोटे रहते हैं।

रेप की सजा फांसी, मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य ने उठाए कदम

Posted By: Shweta Mishra