Indian cricketers pay tribute to Kobe Bryant: देश व दुनिया के खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने मशहूर बॉस्‍केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्राएंट की रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत पर दुख जताया है। हादसे में कोबे की बेटी की भी मौत हो गई। कोबे के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरे खेल जगत पर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से लेकर रोनाल्डो तक तमाम दिग्गजों ने कोबे को याद किया।

कानपुर। Indian cricketers pay tribute to Kobe Bryant: भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली समेत तमाम क्रिकेटरों व खेल जगत के प्रमुख नामों ने अमेरिका के मशहूर बॉस्‍केटबाल प्लेयर कोबे ब्राएंट व उनकी 13 साल की बेटी जियाना मारिया की हेलीकॉपटर हादसे में मौत पर दुख जताया है। कोबे रविवार दोपहर में मांबा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित एक बॉस्‍केटबाल मैच में हिस्सा लेने अपनी बेटी के साथ जा रहे थे

View this post on InstagramAbsolutely devastated to hear this news today. So many childhood memories of waking up early and watching this magician doing things on the court that I would be mesmerized by. Life is so unpredictable and fickle. His daughter Gianna passed away too in the crash. Iam absolutely Heartbroken. Rest in peace. Strength and condolences to the family 🙏

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jan 26, 2020 at 3:50pm PST


41 वर्षीय कोबे की मौत की खबर सामने आते ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। किसी भी खेल का खिलाड़ी हो, हर कोई कोबे के निधन की खबर सुनकर हैरान था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस खबर को सुनकर बहुत हैरान हूं। मुझे आज भी याद है बचपन में जल्दी उठकर मैं कोबे का मैच देखा करता था। वह बाॅस्केटबाॅल कोर्ट पर किसी जादूगर से कम नहीं थे। जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं होता। इस हादसे में कोबे की बेटी की भी मौत हो गई। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

View this post on InstagramSad day for the sporting world today. One of the greats of the game gone to too soon. Rest in peace Kobe Bryant and his little daughter Gianna and the other victims

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on Jan 26, 2020 at 3:57pm PST


टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर काेबे को श्रद्घांजलि दी। रोहित लिखते हैं, 'खेल जगत का आज का सबसे बुरा दिन। दुनिया के महान खिलाड़ी आज चले गए। कोबे और उनकी बेटी जियाना की आत्मा को शांति मिले।'

View this post on InstagramRest in peace kobe and his daughter and also the victims of the helicopter crash. Devastated 💔

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41) on Jan 26, 2020 at 4:21pm PST


भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, 'कोबे और उनकी बेटी जियाना की आत्मा को शांति मिले।'

View this post on InstagramSo sad to hear the heartbreaking news of the deaths of Kobe and his daughter Gianna. Kobe was a true legend and inspiration to so many. Sending my condolences to his family and friends and the families of all who lost their lives in the crash. RIP Legend💔

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on Jan 26, 2020 at 3:13pm PST


सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबाॅल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कोबे को श्रद्घांजलि दी। रोनाल्डो लिखते हैं, 'कोबे और उनकी बेटी की मौत की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। कोबे एक लीजेंड खिलाड़ी थे जिन्हें देखकर कई लोगों को प्रोत्साहन मिलता था। मेरी ओर से उनके परिवार को सहानूभूति। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

Kobe was a legend on the court and just getting started in what would have been just as meaningful a second act. To lose Gianna is even more heartbreaking to us as parents. Michelle and I send love and prayers to Vanessa and the entire Bryant family on an unthinkable day.

— Barack Obama (@BarackObama) January 26, 2020 Posted By: Abhishek Kumar Tiwari