कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन जाएगा।


हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डा परिसर में 45 एकड़ ज़मीन पर सौर पैनल लगाए गए हैं।इनसे रोज़ाना पचास से साठ हज़ार यूनिट बिजली पैदा हो सकेगी और इसका इस्तेमाल हवाई अड्डा चलाने में किया जाएगा।कोच्चि एयरपोर्ट की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2013 में हवाई अड्डे के आगमन टर्मिनल पर 100 किलोवाट बिजली पैदा करने लायक एक संयंत्र लगाया गया था। 400 सोलर पैनल के साथ बने इस संयंत्र की क्षमता साल भर में बढ़ा कर 1,000 किलोवाट कर दी गई।इसके बाद यहां 12 मेगावाट क्षमता का संयंत्र लगाया गया। इसके लिए 45 एकड़ ज़मीन पर 46,150 सौर पैनल लगाए गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh