भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है। पहले चैंपियंस ट्रॉफी हाथ से गई और अब कोच कुंबले ने इस्‍तीफा दे दिया है। कुंबले के अपने पद से इस्‍तीफे की वजह विराट कोहली हैं। पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर कुंबले का कहना है कि विराट और उनके बीच कुछ भी सामान्‍य नहीं था। हालांकि यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी भारतीय कोच और कप्‍तान के बीच विवाद हुआ है। जिसमें सचिन से लेकर गांगुली तक शामिल हैं। आइए पढ़ें पूरी खबर....


1. विराट कोहली-अनिल कुंबले :कोहली और कुंबले के विवाद ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है। पिछले सालों में इस जोड़ी ने साथ मिलकर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब ऐसा क्या हुआ कि सबसे सफल भारतीय कोच अनिल कुंबले अपने कप्तान के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी कोच अनिल कुबंले से खुश नहीं है। कुंबले टीम में ज़्यादा रौब जमाने लगे हैं और कुंबले के इसी रवैये को लेकर खिलाड़ियों ने बीसीसीआइ अधिकारियों से कुंबले की शिकायत भी की है। वहीं कोहली अपनी मर्जी चलाते हैं, तो कुंबले उसका विरोध करते हैं जिसके चलते दोनों के बीच दरार पड़ गई।3. सौरव गांगुली-ग्रेग चैपल :
भारतीय क्रिकेट में सबसे विवादित मुद्दा गांगुली और चैपल का मनमुटाव था। दोनों ही अपने समय के बेहतर खिलाड़ी रहे, लेकिन जब ड्रेसिंग रूम शेयर करने की बात आई, तो गांगुली-चैपल के बीच कभी पटरी नहीं खाई। साल 2005 की बात है, भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर गई थी। पहला टेस्ट खेला जाना था, कि उससे ठीक एक दिन पहले कप्तान सौरव गांगुली ने कोच ग्रेग चैपल से पूछा कि, युवराज और कैफ में किसको टीम में खिलाया जाए। चैपल ने कहा कि दोनो खेलेंगे और तुम बाहर रहोगे। चैपल की यह बात सुन गांगुली काफी हैरान रह गए थे। उन्होंने सीरीज छोड़ने का मन बना लिया था। तभी चैपल ने बीसीसीआई को एक लेटर भेजा कि, गांगुली कप्तानी के लिए न ही शारीरिक और न मानसिक रूप से फिट है। यह लेटर मीडिया में लीक होते ही काफी बवाल हुआ।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari