इसी महीने से श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जा रहे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पांच बोलर्स के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेंगे इसलिए रविचंद्रन अश्विन को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जाएगा।

अश्विन पर है भरोसा
विराट कोहली को भारतीय स्पिबनर रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी पर भी पूरा भरोसा है अत उन्होंने तीन टैस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय टीम में लंबे समय से महसूस हो रही आलराउंडर की कमी को उनके हिसाब से अश्विन पूरा कर सकते हैं। कोहली ने कहा कि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह तीनों ही बोलर्स अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। जिनमें अश्विन का टेस्ट औसत 40 है और उन्हें ऐसा कोई कारण नहीं समझ आता जिससे यह लगे कि वह टीम में आलराउंडर के तौर पर नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा बेशक ये एक चुनौती साबित होगा पर टीम के लिए जरूरी है।
पांच बॉलर से बढ़ता है सामने वाली टीम को आउट करने का मौका
विराट का मानना है कि एक मैच में 20 विकेट लेकर ही किसी टीम को ने का पूरा अवसर मिलता है और इसके लिए गेंदबाजों की जरूरत होती है। जितने ज्यादा गेंदबाजी के विकल्प  होंगे उतने ही मौके आपके पास बढ़ जायेंगे। इस लिए वे पांच गेंदबाजों के साथ खेलना पसंद करेंगे वे श्रंखला में तीन स्पिनरों को भी उतारने के बारे में सोच रहे हैं।  विराट ने बताया कि किसी भी टीम को जीतने के लिए मजबूत गेंदबाजी के साथ खेलना पड़ता है।  और इसके लिए वो तीन स्पिनर्स के साथ खेलने की संभावना से भी इंकार नहीं कर सकते हैं क्योंकि टीम उनका लक्ष्य 20 विकेट हासिल करना है। वो अपने सभी गंदबाजों को इस्तेंमाल करने के बारे में सोच रहे हैं। 

विजय और रोहित पर भी दिखाया यकीन
विराट कोहली ने कहा कि हमें हर मैच के साथ अपनी रणनीति में परिवर्तन करने होते हैं। इसके लिए अभ्यास के साथ। खिलाड़ियों पर भरोसा रखना होता है और उन्हें मौका देना होता है। उन्होंने बतौर कप्तान एक पूरी श्रंखला खेलना निजी तौर एक रोमांचक अनुभव बताया। इसके साथ ही उन्होंने मुरली विजय और रोहित शर्मा को अपनी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने विजय की फिटनेस को लेकर किसी चिंता से इंकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विजय की फिटनेस कोई दिक्कत है। उन्होंरने कहा कि मुरली हमेशा टीम को मजबूत आधार देते हैं और उन्होंने अपने खेल में बीते कुछ वक्त में काफी सुधार किया है। जहां तक इंजरी की बात है तो मुरली की कोई गंभीर समस्या  है इसे खारिज करते हुए कोहली ने कहा कि क्रिकेट में थोड़ी बहुत इंजरी होती रहती है।  उन्हों ने ओपनिंग के लिए कई विकल्प  को लेकर खुशी जताई और कहा कि के एल राहुल और शिखर धवन दोनों अच्छा् परफार्म कर रहे हैं।
रोहित शर्मा के टेस्ट मैचों में लगातार खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए कोहली ने कहा कि वे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, अभी आउट ऑफ फार्म हो सकते हैं लेकिन चलने लगेंगे तो एक ही सेशन में मैच का रुख बदल देने की काबलियत उनमें है। उन्होंने वन डे में रोहित के खेल को बेहतरीन बताते हुए कहा टेस्ट मैच में चीजें बदल जाती है उन्होंने रोहित को मध्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मौके देने की बात करते हुए कहा वो अच्छे खिलाड़ी हैं और मैच के बीच में स्थायित्व देने और नेट रन रेट को संभालने में कुशल हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth