विश्‍व क्रिकेट के खतरनाक बल्‍लेबाजों में भारतीय बल्‍लेबाज और इंडिया टीम के उप-कप्‍तान विराट को‍हली का नाम शुमार किया जाता है। कोहली जब मैदान में उतरते हैं तो टीम और पिच उनके लिए कुछ खास माएने नहीं रखती हैं। ग्राउंड के हर कोने में बॉल को पहुंचाने की उनकी चाहत से गेंदबाज भी खौंफ खाते हैं। कोहली ने अब तक के अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।


टी-20 के तीन मैचों में रहे हैं मैन ऑफ द मैचएशिया कप 2016 के 7वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। कोहली ने इस मुकाबले में 47 गेंदों पर सात चौंकों की मदद से शानदार 56 रन बनाए। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने पिछले एक महीने में पांच टी-20 मैंचों में तीन बार मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया है। वे ऐसा करने वाले क्रिकेट जगत के एकमात्र बल्लेबाज हैं।ये रिकॉर्ड भी हैं विराट के नाम
इससे पहले विराट ने 29 जनवरी को सिडनी में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने एशिया कप में 27 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर ये अवॉर्ड हासिल किया था। इसके अलावा कोहली ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने इस साल 6 टी-20 मैंचों में 103.66 की बेहतरीन औसत से 311 रन बनाए। वे पिछले 6 मैंचों में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं और पिछली 14 पारियों में विराट के बल्ले से 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra