भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली अगर मौजूदा टी-20 सीरीज जीतते हैं तो वह एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह ऐसा रिकॉर्ड होगा जो भारत के सफल कप्‍तानों में रहे एम.एस धोनी भी नहीं बना पाए। पढ़ें पूरी खबर...


तो कोहली हो जाएंगे पहले ऐसे कप्तानइंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टी-20 सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं और सीरीज का आखिरी मैच बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। भारत को अगर यह सीरीज जीतनी है तो मैच अपने नाम करना होगा। मैच जीतते ही विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड बना देंगे जो धोनी भी नहीं कर पाए। आखिरी मैच जीतते ही विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिसने बतौर कप्तान लगातार पहली वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की हो।विकेट की गिल्लियां बदलवाने के लिए धोनी ने रुकवाया खेलधोनी नहीं जीत पाए थे सीरीज


भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी यह कारनामा नहीं कर पाए थे। 2007 में टी-20 टीम की कप्तानी मिलने के बाद धोनी ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। इसके बाद धोनी को वन डे टीम की भी कमान सौंपी गई। सितम्बर 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई लेकिन भारत धोनी की कप्तानी में वो सात मैचों की वनडे सीरीज 2-4 से हार गया था। ऐसे में कोहली के लिए एक जीत काफी मायने रखेगी।

क्रिकेट में इसलिए जीरो को 'डक' बुलाते हैं, जान भी लो

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari