छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: चुनाव कार्य में पुलिस जवानों की कमी का हवाला देते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती, प्रोवीसी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि की पुलिस सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन की ओर से भेजा गया संबंधित पत्र विवि प्रशासन को प्राप्त हो गया है. बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन को पत्र लिखा. कुलानुशासक डॉ. एके झा ने पश्चिमी सिंहभूम के डीडीसी के साथ इस मुद्दे पर वार्ता की. आग्रह किया गया है कि संबंधित सुरक्षा गार्ड वापस नहीं लिये जाएं. कोल्हान विवि का कार्य क्षेत्र कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों तक फैला हुआ है. संबंधित अधिकारियों को अक्सर भ्रमण के लिए जाना पड़ता है. लिहाजा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस सुरक्षा गार्ड यथावत रखने की अपील की गयी है. तीनों पदाधिकारी के पास एक-एक पुलिस कर्मी तैनात है.

प्रैक्टिकल एग्जाम 29 से

कोल्हान यूनिवर्सिटी में पीजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 29 अप्रैल से 4 मई तक संचालित होंगी. इस संबंध में केयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Posted By: Kishor Kumar