-केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से किया गया है संपर्क

JAMSHEDPUR: कोल्हान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। यह बात कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से संपर्क किया गया है। गृह मंत्री आने के उत्सुक है, पर बजट सत्र शुरू होने के कारण समय नहीं दे पाये हैं। मंत्री से समय लेने के लिए एक प्रोफेसर दिल्ली में ही कैंप किये हुए है। इसके अलावा सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने भी अपनी ओर से पूरा प्रयास किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बीच में कुछ समय मिलने पर गृहमंत्री का कार्यक्रम दीक्षांत समारोह के लिए तय कर लिया जाएगा। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। दीक्षांत समारोह राज्यपाल मैडम के दिशा-निर्देश में ही तय किया जाएगा। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि मार्च माह में दीक्षांत समारोह का आयोजन कर लिया जाएगा।

कॉलेज की समस्याओं पर चर्चा

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की कॉलेज इकाई की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इसमें कॉलेज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। समस्याओं की चर्चा करते हुए छात्रों ने कहा कि कॉलेज परिसर में पार्किंग, एनसीसी व साफ-सफाई की व्यवस्था हो। कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हो। छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे, इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए। कैंटीन का संचालन सुचारू रूप से करने का प्रयास हो। इन समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शीघ्र ही प्राचार्य से भेंट करेंगे। मौके पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा। राजीव कुमार, महानगर अध्यक्ष वीवी भुइयां, महानगर उपाध्यक्ष डा। दीपांजय श्रीवास्तव, कॉलेज इकाई के अध्यक्ष सागर राय, करण प्रताप सिंह, आशीष कुमार, राय वर्मा, गणेश, दीपक कुमार, ब्यूटी कुमारी सहित कई छात्र उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive