CHAIBASA: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के दूसरे कॉन्वोकेशन की चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद झारखंड की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ज्ञान और तकनीकी के दौर में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में तमाम जनजातीय समुदाय मिलकर रहता है। जनजातीय समाज के पास प्राकृतिक चिकित्सा का मूल मंत्र मौजूद है। उन्होंने कहा कि छात्र डिग्री हासिल कर जीवन क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में समाज, देश और आने वाली पीढ़ी को उनसे ढेर सारी अपेक्षाएं हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान सत्र ख्0क्फ् व ख्0क्ब् के कुल म्ब् छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिये गये। समारोह के दौरान करीब क्8म्9 छात्रों को डिग्री बांटी गई।

कुलाधिपति ने कहा कि कोल्हान विवि में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की ओर से हो एवं संताली भाषा की पाठ्य पुस्तकों का क्रमश: वारांगचिति और ओलचिकी लिपियों में रूपांतरण कराकर अगले दो माह में सभी पाठ्यपुस्तकों को उसकी मूल लिपि में रूपांतरित करा दिया जाएगा। हमारी कोशिश है कि ¨हदी के साथ-साथ दूसरी जनाजातीय भाषाएं भी उन्नति करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ। नीरा यादव, कोल्हान विवि के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह तथा प्रोवीसी प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह मौजूद रहे। स्वागत भाषण वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने दिया। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ एससी दास ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोवीसी डॉ। आरके सिंह ने दिया।

Posted By: Inextlive