छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कोल्हान विवि का स्नातक तृतीय वर्ष (आर्टस, साइंस, कामर्स) के रिजल्ट का ऑनलाइन प्रकाशन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा। आरपीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 13308 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 9995 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए जबकि 3313 परीक्षार्थी अनुतीर्ण घोषित किए गए। उतीर्ण का औसत प्रतिशत 75 रहा।

रजिस्ट्रेशन के वक्त देना होगा डिटेल्स

वीसी ने बताया कि वर्ष 2013 के रजिस्ट्रेशन वाले स्टूडेंट्स का यह परीक्षा परिणाम निकाला गया। जिन बच्चों ने भी रजिस्ट्रेशन फार्म भरते समय अपना ई-मेल व मोबाइल नंबर डाला था उनकी ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर पर रिजल्ट सीधा चला गया। शेष स्टूडेंट्स विवि की साइट पर जाकर रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट अपलोड कर सकते हैं। कुलपति ने बताया कि विवि में अब जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, उसमें बच्चों की सारी डिटेल भरवाई जा रही है। अगली बार सौ प्रतिशत बच्चों की ई-मेल व मोबाइल नंबर पर सीधा रिजल्ट चला जाएगा। कुलपति ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के छह दिन के अंदर ही विवि द्वारा परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जा रहा है। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

Posted By: Inextlive