JAMSHEDPUR: एचएचआरडी ने देश की क्0 यूनिवर्सिटी को डिजीटल उपलब्धियों के लिए चुना है। इनमें कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) भी एक है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत ये सोमवार को यूनिवर्सिटी की डिजीटल उपब्लिधयों का प्रेजेंटेशन देंगे। सोमवार को केयू की वीसी डॉ। शुक्ला माहांती अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेगी। एचएचआरडी को सीमित संसाधनों के बावजूद केयू का वर्चुअल क्लास का कनसेप्ट बहुत पसंद आया। इसके लिए अलावा डिजीटल लाइब्रेरी का कंसेप्ट भी पंसद आया। इन दोनों योजनाओं के प्रभावी बनाने तथा इसे अन्य कॉलेजों में लागू करने के उद्येश्य से ही केयू को विज्ञान भवन में इसका प्रेजेंटेशन देने को कहा गया है। इस प्रेजेंटेशन में केयू की अब तक की डिजीटल उपलब्धियों का बखान होगा।

वर्कशॉप से लौटे पदाधिकारी

दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ हायर एजुकेशन (एएसएचई) की ओर से आयोजित नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर एजुकेशन प्लानिंग की कार्यशाला में झारखंड से दो प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें रूसा के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ। शंभु दयाल तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के रूसा नोडल पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने भाग लिया। इस कार्यशाला में नामांकन से लेकर विश्वविद्यालयों में रोजगार के अवसर पैदा करने तथा गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी विश्वविद्यालयों की योजना को भी जानने की कोशिश की गई।

Posted By: Inextlive