JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर में हजारों स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन का मामला फंसा हुआ है. इसकी जानकारी केयू एडमिनिस्ट्रेशन को भी है. इसे लेकर कई बार स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन आक्रोश जता चुके हैं, लेकिन अब तक इसका सॉल्यूशन नहीं हो पाया. उधर, केयू के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा विभाग ने यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. इसकी परीक्षा 07 जून से प्रारंभ हो रही है और एक जुलाई तक चलेगी. विस्तृत कार्यक्रम केयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी.

दो माह भी नहीं हुआ क्लास

स्टूडेंट्स के मुताबिक यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर में सही तरीके से दो महीने भी ढंग से क्लास नहीं हुए हैं. फ‌र्स्ट सेमेस्टर का कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि के घोषणा से छात्र आश्चर्यचकित है. उधर, एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि वे और सेशन लेट नहीं कर सकते हैं. जब रजिस्ट्रेशन का फैसला होगा तब देखा जाएगा. फिलहाल परीक्षा कराना बेहद जरूरी है.

Posted By: Kishor Kumar