छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन भी नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है. इस कारण सेवानिवृत्त शिक्षक नाराज हैं. इस मामले को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बुधवार को बिष्टूपुर के एक होटल में सुरलीन टोप्नो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बताया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल 2019 के दो माह की बकाया पेंशन व पिछला बकाया पेंशन नहीं मिली है. इसके लिए जल्द का एक प्रतिनिधिमंडल विवि की कुलपति से मिलेगा. बैठक के दौरान नये सदस्यों का स्वागत करते हुए संघ को चार जोन में बांटकर सर्वसम्मति से इसके सचिव व उपसचिव नियुक्त किये गये.

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में डॉ. मित्रेश्वर, डॉ. केसी डो, प्रोफेसर खंडेलवाल, डॉ. एसएन पांडे, डॉ. अमिताभ बोस, डॉ. शकुंतला पाठक, डॉ. ऊषा शुक्ला, डॉ. आरके महतो, डॉ. राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन संघ के नवनियुक्त प्रेस प्रवक्ता सत्यनारायण पांडे ने किया.

इन्हें मिली जिम्मेदारी

जमशेदपुर जोन : सचिव- डॉ. कुमारेश डे, उपसचिव- डॉ. अमिताभ बोस

चाईबासा जोन : सचिव -डॉ. शशिलता, उपसचिव : डॉ. नागेश्वर प्रधान.

घाटशिला जोन : सचिव - प्रोफेसर सुबोध सिंह, उपसचिव-केएन उपाध्याय.

चांडिल-सरायकेला जोन : सचिव - प्रोफेसर बीके झा, उपसचिव- प्रोफेसर डीके मिश्रा.

Posted By: Kishor Kumar