-तेजपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ 31वें अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव

JAMSHEDPUR: असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित फ्क्वें अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न कॉम्प्टीशन में केयू के प्रतिभागियों में करीम सिटी कॉलेज के शुभम गोराई ने ग्रामीण दृश्य पर आधारित ऑन द स्पॉट पेंटिंग किया। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के दामा सोरेन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आकर्षक पोस्टर बनाया और उन्होंने ही कोलाज में बसंत ऋतु को मनमोहक ढंग से चित्रित किया। लोक नृत्य छऊ पटमदा डिग्री कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किया। छऊ ने लोगों को खूब झुमाया। मानभूम शैली में प्रस्तुत इस नृत्य में महिषासुर मर्दिनी का मंचन किया गया। इन्सटॉलेशन कॉम्प्टीशन में टाटा कॉलेज, चाईबासा के मोतीराम देवगम, शुभम गोराई, दामा सोरेन और चंद्रशेर महतो ने भाग लिया। वहीं, केयू टीम के मैनेजर डॉ। आरके चौधरी ने यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित सेमिनार में भाग लेकर एडोलेसेंट इमपावरमेंट एंड रोल ऑफ यूथ एज चेंज एजेंट विषय पर व्याख्यान दिया।

इंद्राणी चंद्रा को फ‌र्स्ट प्राइज

बिष्टुपुर स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी द्वारा मानगो स्थित ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल कैंपस में इंटर ¨हदी कविता वाचन कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के स्वामी करुणामय नंदा ने कहा कि कॉम्प्टीशन का मुख्य उद्येश्य बच्चों को ¨हदी के प्रति जागरूक करना है। स्टूडेंट्स के चहुंमुखी विकास को यह आवश्यक है। कविता का शीर्षक था प्रबुद्ध भारत के प्रति। कॉम्प्टीशन में क्लास म् से आठ तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कविता का सस्वर वाचन कर स्टूडेंट्स ने उपस्थित पेरेंट्स का मोह लिया। कॉम्प्टीशन में कक्षा सात की इंद्राणी चंद्रा को फ‌र्स्ट व क्लास 8 की खुशबू कुमारी को सैकेंड प्राइज प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रिंसिपल शुभ्रा सरकार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive