CHAIBASA: चाईबासा महिला कॉलेज में चल रहे कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन यानि मंगलवार को भी युवाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की खचाखच भीड़ रही। एक तरफ जहां युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को लुभाया। वहीं दूसरी ओर युवाओं की प्रतिभाओं को देख तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों के हौसला को बढ़ाया। वहीं, विभिन्न कॉलेजों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने को रोक नहीं पाए और अपने मोबाइल से कार्यक्रम की तस्वीर व वीडियो बनाते नजर आए। दूसरे दिन इंडियन व इस्टर्न ग्रुप सांग समेत स्किट, डिबेट, ट्राइबल डांस समेत कुल 19 इवेंट हुए। इस दौरान छात्राएं राजस्थानी ड्रेस पहनकर सेल्फी जोन में अपने मोबाइल पर खूब तस्वीरें कैद की और ऐतिहासिक यादगार बनाने के लिए सहेलियों के साथ कैद की। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने नाटक की ऐसी प्रस्तुति की कि उपस्थित छात्राओं ने जमकर प्रशंसा की। इसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागी हिस्सा लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दिखा सेल्फी का क्रेज

यूथ फेस्टिवल में सेल्फी का क्रेज दिखा। कॉलेज परिसर में एक सेल्फी जोन बनाया गया है। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत शिक्षिक-शिक्षिकाएं यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेती नजर आईं। सभी लोग विभिन्न ग्रुप बनाकर सेल्फी लेती नजर आईं। जमशेदपुर व घाटशिला से अपने शिक्षकों के साथ आए छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आनंद लिया एवं स्टेज में कार्यक्रम पेश करने के बाद सेल्फी कार्नर में ग्रुप के साथ फोटो सेशन कराया। बता दें कि यूथ फेस्टिवल का समापन 22 जनवरी को होगा। यूथ फेस्टिवल के अंतिम व समापन के दिन शास्त्रीय नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अंत में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive