अभी बस कुछ ही दिन हुए थे जब एमसीए में शाहरुख की लड़ाई हुई थी. इस एक कंट्रोवर्सी ने आईपीएल में शाहरुख खान के रुतबे को ग्रहण लगा दिया था. चार सीजन से पस्त पड़ी केकेआर की टीम को जैसे इस स्कैंडल और उसके बाद अपने ओनर पर लगे पांच साल के बैन ने एकाएक झिंझोड़कर रख दिया. नतीजा यह हुआ कि टीम एक फैसले पर पहुंच कर डट गयी और सीजन फाइव की विनर बन गयी.

यूं तो जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है और शाहरुख खान ने केकेआर को ओन किया है कंट्रोवर्सी की एक चेन सी उस के साथ जुड़ी हुई है. हर काम को लार्जर दैन लाइफ स्टाइल में करने के शौकीन किंग खान ने उसका रुतबा या कहें कि स्टैंडर्ड काफी हाई कर दिया. मंहगे खिलाड़ी और उनकी टॉप लेबिल कंट्रोवर्सीज, स्टाइलिश चियर लीडर्स और उनका कंट्रोवर्सीयल सलेक्शन, पार्टीज और सबसे आगे खुद एसआरके का स्काई हाई इगो सब मिल कर केकेआर को कंट्रोवर्सीज के चार्ट में तो सबसे टॉप पर रखता था लेकिन सक्सेंज की प्वाइंट टेबिल में नीचे से फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड नंबर पर रखता था.

 

 

 
पहले सीजन को छोड़ दें तो केकेआर कभी स्कैंडल्स से दूर नहीं रही. जब तक सौरव गांगुली के साथ किंग खान के रिलेशन सही रहे तब तक तो कोलकाता के रहने वालों को यह टीम अपनी लगी लेकिन जैसे ही दूसरे सीजन की शुरुआत में इन दोनों के बीच इक्वेशन गड़बड़ाने लगी वैसे ही टीम भी सिटी के लोगों से दूर होने लगी. फोर्थ सीजन आने तक केकेआर और कोलकाता दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. इन्हें करीब लाने के लिए शाहरुख ने वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्ट र ममता बनर्जी से अपनी इक्वेशन ठीक की. शाहरुख बने वेस्ट बंगाल के ब्रांड एबेसेडर और दूसरी तरफ टीम की बागडोर संभाली गौतम गंभीर ने जो बाई नेचर एक स्पोर्टस मैन है और सिर्फ खेल के बारे में सोचते हैं. गंभीर ने पूरी गंभीरता के साथ टीम को लीड किया और उसे जीत के ट्रैक पर लाने के लिए पूरा एफर्ट डाल दिया.
 
बेशक अब जब केकेआर आईपीएल सीजन फाइव में जीत गई और चेन्नीई से लेकर कोलकाता तक उसका ग्रैंड वेलकम हो रहा है तो सब तरफ यह कहा जा रहा है कि यह शाहरुख के जनून और जिद्द की जीत है. लेकिन क्या  वाकई ऐसा है. अगर इस बात को क्रिकेट के नजरिए से एनालाइज किया जाए तो सिर्फ और सिर्फ गौतम गंभीर की करिज्मे टिक कैप्टेंसी की जीत है. जिसने शाहरुख की स्केंडल और कंट्रोवर्सीज क्रिएट करने की हैबिट और प्रेशर से टीम को ना केवल बचा कर रखा बल्कि  टीम को आगे बढ़ कर मोटिवेट भी किया. शुरू के वीक कांफीडेंस से बचा कर टीम को आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया. इसी लिए ब्रेटली, जैक कॉलिस और यूसुफ पठान जैसे टीममेट ही नहीं गांगुली, धोनी और सहवाग जैसे राइवल भी उसके खेल ओर कैप्टन्सी को प्रेज करते हैं. गौतम ने आज कोलकाता को अपना बना बना लिया जब टीम की जीत का जश्न मना रहे कोलकाता वासियों से उन्होंने कहा कि 'आमी कोलकातार छेले' यानि मैं कोलकाता का बेटा हूं. यहां भी गंभीर ने कमान संभाली.

 

शाहरुख तो एमसीए की मीटिंग के एजेंडे तक में जगह नहीं मिल पायी लोगों के दिल में तो जगह मिलना दूर की बात है. आईपीएल क्रिकेट के लिए है और इसमें इस खेल के ही लिए जगह होनी चाहिए शाहरुख टीम की जीत के बाद वानखेड़े में अपने बिहेवियर के लिए एमसीए ऑफीशियल्स से सॉरी कहते हुए एक्सप्लेनेशन दिया कि वह पिछले सारे सीजन्स में अपनी टीम की हार से फ्रस्टेट होने के कारण ऐसा बिहेव कर बैठे. यह कोई आंसर नहीं है खेल को खेल से जीता जा सकता है गलत तौर तरीकों से नहीं और यही गौतम गंभीर ने कर के दिखाया.
 
केकेआर प्लेयर्स का कोलकाता में ग्रैंड वेलकम
आईपीएल के नए चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स और फ्रेंचाइजी के ओनर्स का चेन्नई से यहां पहुंचने पर ग्रैंड वेलकम किया गया. करीब एक हजार क्रिकेट फैन्से  टीम के बेलकम में देर रात तक झूमते रहे. टीम कल रात करीब साढे दस बजे यहां पहुंची. टीम के ओनर शाहरूख खान, जय मेहता और जूही चावला पौने बारह बजे पहुंचे. कत्थई शर्ट और सफेद पतलून पहले जूही ने कहा , आपके सर्पोट के कारण ही हम टाइटिल जीत सके. उन्होंने और  शाहरूख ने कहा ,‘‘आज से केकेआर बंगाल की टीम है, आप सभी को थैंक्यू.
फैन्स के लिए यह इंतजार लंबा था जिन्हें पहले बताया गया कि टीम सात बजे पहुंचेगी लेकिन बाद में पता चला कि वे तीन घंटे बाद आएंगे. इसके बावजूद वे नाच गाकर इंतजार करते रहे. हवाई अड्डे पर लोग नारे लगा रहे थे ‘थ्री चीयर्स फोर केकेआर ’ , ‘शाहरूख शाहरूख’. कई लोग शाहरूख और गंभीर के पोस्टर लेकर खड़े थे. हाजरा से जीत की परेड शुरू हुई,  सबसे पहले जुलूस जादू बाबर बाजार में रूका जहां टीम का स्वागत किया गया. इसके बाद आकाशवाणी भवन होते हुए वे राइटर्स बिल्डिंग पहुंचे.  चीफ मिनिस्ट र ममता बनर्जी ने राइटर्स बिल्डिंग में प्लेयर्स  का वेलकम किया. इसके बाद काफिला ईडन गार्डन रवाना हो गया जहां स्वागत समारोह स्टेकट गवरमेंट , कोलकाता नगर निगम और बंगाल क्रिकेट एसोशिएशन ने आयोजित किया था.   करीब 67000 की कैपेसिटी वाला ईडन मिनी कोलकाता बन गया था. स्टेडियम के भीतर बैनर थे ‘ अपने नाइट्स का हम स्वागत करते हैं ’ , ‘ केकेआर आईपीएल 2012 चैम्पियन’. टीम का स्लोगन ‘कोरबो, लोडबो, जीतबो’ से बदलकर ‘ कोरेची, लोडेची, जीतेची ’ बन गया था.  टीम मालिक शाहरूख खान ने भी कल रात यहां हवाई अड्डे पर यह नारा दिया था.
थोड़ा मेस भी हो जाए
इस दौरान थोड़ा सी प्राब्लडम भी हुई जब फैन्सय शाहरुख और गंभीर की गाड़ियों के करीब पहुंच गए क्योंकि देर से पहुंचने के कारण वह स्टेमडियम के अंदर नहीं जा पाए. पुलिस ने जब उन्हें  वहां से हटाना चाहा तो हंगामे की सिचुएशन बन गयी और पुलिस को हल्का  लाठी चार्ज करना पड़ा.

Posted By: Chandramohan Mishra