कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार शाम आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए मृत व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने मृतक व्यक्ति के परिजनों 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की


नई दिल्ली (एएनआई)। कोलकाता में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्ट्रैंड रोड में पूर्व रेलवे के 13 मंजिला कार्यालय भवन में भीषण आग लग गई है। इसमें अग्निशमन विभाग के चार कर्मियों, दो रेलवे कर्मियों और एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सहित नौ लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कोलकाता में आग के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की मदद दी जाएगी।ममता ने की 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया कि कोलकाता में आग लगने की घटना से जानमाल के नुकसान का गहरा दुख है। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द से जल्द ठीक हों। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले इस स्थल का दौरा किया और मृतक व्यक्ति के परिजन के एक सदस्य को 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

13 मंजिला इमारत में रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया थासोमवार शाम करीब 6 बजे यहां 13 मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। एक बयान के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य रेलवे कर्मचारी तुरंत 13 वीं मंजिल पर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकांश कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। फायर ब्रिगेड शाम करीब 6.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया। रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

Posted By: Shweta Mishra