कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-7 के फ़ाइनल में जगह बना ली है. फ़ाइनल की दूसरी टीम कौन होगी इसका फ़ैसला चेन्नई और पंजाब के बीच मैच के बाद होगा.


जहाँ पहले क्वालिफ़ायर में कोलकाता ने पंजाब को हरा दिया, वहीं एलिमिनेटर में चेन्नई ने मुंबई को आसानी से सात विकेट से मात दी.हारने के बाद भी पंजाब को फ़ाइनल में पहुँचने का एक और मौक़ा मिलेगा, जब दूसरे क्वालिफ़ायर में उसका मुक़ाबला चेन्नई से होगा.मुंबई और चेन्नई के बीच हुए मैच में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले फ़ील्डिंग चुनी.मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 173 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, जबकि माइकल हसी ने 39 रन बनाए.जवाब में चेन्नई की टीम ने तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने नाबाद 54 रन बनाए, जबकि डेविड हसी 40 रन बनाकर नाबाद रहे.कोलकाता-पंजाब मैच


इससे पहले कोलकाता में हुए मैच में आईपीएल में लीग दौर में सबसे ऊपर रही टीम किंग्स एलेवन पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 28 रनों से हरा दिया.कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुक़सान पर 163 रन बनाए थे. जवाब में किंग्स एलेवन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी.

इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान गौतम गंभीर दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर मिचेल जॉ़नसन की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर बढ़िया पारी खेली और 30 गेंदों में 42 रन बनाए.उथप्पा के आउट होने के बाद बाकी सभी बल्लेबाज़ों ने बहुत ज़्यादा रन तो नहीं बनाए लेकिन टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया.कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट में 163 रन बनाए.किंग्स इलेवन के लिए करणवीर सिंह ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए जबकि मिचेल जॉनसन और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले.मध्यक्रम का ख़राब प्रदर्शन164 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही किंग्स इलेवन की टीम का भी दूसरे ओवर में वीरेंद्र सहवाग के रूप में पहला विकेट गिर गया.इसके बाद उसके विकेट लगातार गिरते रहे, ख़ासकर मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा.

निर्धारित 20 ओवर में टीम आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई. किंग्स इलेवन के लिए वृद्धिमान साहा ने सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए और मनन वोहरा और जॉर्ज बेली ने 26-26 रन जोड़े.कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट लिए.

Posted By: Subhesh Sharma