आईपीएल के 44 वें मैच में एक बार फिर से पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल का बल्ला जमकर चला। लोकेश राहुल लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं और एक बार फिर से उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। इस मैच में कोलकाता ने पंजाब को जीत के लिए 246 रन का विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन राहुल की पारी टीम के काम नहीं आ सकी और उनकी टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा।

लोकेश राहुल ने खेली 66 रन की पारी
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस आईपीएल में अब तक कमाल की फॉर्म में चल रहे पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल का बल्ला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जमकर बोला। उन्होंने अपनी टीम के लिए 29 गेंदों पर 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 2 चौके और शानदार 7 छक्के लगाए। लोकेश की पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 227.59 का रहा। उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और क्रिस गेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
लोकेश ने लगाया आईपीएल का पांचवां अर्धशतक
पंजाब के लिए खेलते हुए लोकेश राहुल ने आईपीएल के 11वें मुकाबले में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया। लोकेश अपनी टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका इस आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस आईपीएल में अर्धशतक लगाने के मामले में लोकेश राहुल से आगे केन विलियमसन हैं जिनके नाम पर 11 मैचों में छह अर्धशतक हैं। लोकेश राहुल फिलहाल आईपीएल में रन बनाने के मामले में नंबर दो पर आ गए हैं।
रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे लोकेश
अब तक खेले 11 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 59.66 की कमाल की औसत से कुल 537 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के लिए लोकेश ने कुल 330 गेंदें फेस की हैं। लोकेश का इस आईपीएल में अब तक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रन का है और उनका स्ट्राइक रेट 162.72 का है। लोकेश के बल्ले से अब तक कुल 55 चौके और 26 छक्के निकले हैं।

IPL 2018 :1 गेंद पहले धोनी से जीत छीनने वाले बटलर ने कभी टीम को दिया था धोखा

पुरुषों के क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं शिवानी

 

Posted By: Shweta Mishra