आईपीएल आठ के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत के साथ आगाज करते हुए मुंबई इंडियंस सात विकेट से हरा दिया.


कप्तान गौतम गंभीर (57) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 46) की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग की गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आठवें संस्करण का आगाज जीत के साथ किया. बुधवार को पहले ही मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती मुंबई ने स्वीकार की और कप्तान रोहित शर्मा के 98 रनों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता ने 18.3 गेंदों में 170 रन बनाकर मैच जीत लिया. यूसुफ पठान 14 रनों पर नाबाद रहे. गंभीर ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया, जबकि यादव ने 20 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में एक चौका और पांच छक्के लगाए.  


केकेआर की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. आइपीएल के पिछले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राबिन उथप्पा (9) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद गंभीर ने मनीष पांडेय (40) के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी निभाई. पांडेय-गंभीर के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और यूसुफ पठान ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने ईडन गार्डेंस पर बैठे हजारों दर्शकों को जीत का जश्न मनाने का भरपूर मौका दिया. 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर तीन छक्के लगने के बाद मैच पूरी तरह केकेआर की मुट्ठी में आ गया. मुंबई के लिए हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और एंडरसन ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (5), आदित्य तारे (7) और अंबाती रायुडू (0) को केकेआर के गेंदबाजों ने सस्ते में निपटा दिया. मेहमान टीम के तीन विकेट महज 37 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कोरी एंडरसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों चौथे विकेट के लिए 131 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई. इस बीच कोरी एंडरसन को तीन बार जीवनदान भी मिला. इसी ग्राउंड पर वनडे मैच में 264 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल चुके रोहित ने इस बार अपने 98 रनों की पारी में 12 चौके व चार छक्के लगाए. वहीं उनका शानदार साथ देने वाले कोरी एंडरसन ने 41 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके व तीन छक्के शामिल थे. दोनों अंत तक आउट नहीं हुए. मोर्नी मोर्केल ने दो व शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया.

केकेआर अब शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी, जबकि मुंबई इंडियंस का मुकाबला रविवार को अपने मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth