आईपीएल 9 के मुकाबले के दौरान कल कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने सामने रहीं। इस दौरान कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा की शतकीय साझेदारी और बाद में आंद्रे रसेल बेहतरीन गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत हासिल की। उसने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 रनों से हरा दिया।


43वां अर्धशतक पूराकोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कल शानदार प्रदर्शन किया। किंग्स इलेवन के कप्तान मुरली विजय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को गलत साबित करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के गंभीर और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी (101) की। जिसमें गंभीर ने 45 गेंदों पर 54 रन बनाए। वहीं उथप्पा ने अच्छा स्कोर बनाया। उथप्पा ने 49 गेंदों पर 70 रन बनाए। गंभीर ने कल चौका लगाकर आईपीएल में रिकार्ड 30वां अपने टी20 करियर का 43वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं उथप्पा ने भी इससे पहले चौके से अपने करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया। गेंदबाजी काफी अच्छी
हालांकि इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी काफी अच्छी थी। जिससे कोलकाता नाइटराइडर्स तीन विकेट पर 164 रन ही बना सकी। आखिरी पांच ओवरों में केवल 33 रन दिये जबकि यूसुफ पठान (नाबाद 19) और आंद्रे रसेल (16) जैसे धुरंधर बल्लेबाज क्रीज पर थे। वहीं इसके बाद 164 रनों के स्कोर के जवाब में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ग्लेन मैक्सवेल के 42 गेंदों पर 68 रनों का स्कोर बनाने के बावजूद भी हार का दर्द झेला। पूरी टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। विरोध टीम को मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के बेहतरीन गेंदबाज रसेल आंद्रे का सामना करना मुश्किल हुआ। रसेल की गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम के खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल सका। नौ विकेट पर 157 रनकिंग्स इलेवन पंजाब टीम ने शुरू में ही तीन विकेट गंवा दिये। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अक्षर पटेल ने आखिर में सात गेंदों पर 21 रन बनाए। जिससे हार का अंतर थोड़ा कम हो गया। आंद्रे रसेल ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये थे। जिसकी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब टीम किसी तरह से नौ विकेट पर 157 रन बना सकी। वहीं अब तक रिकार्डो पर नजर डाले तो कोलकाता नाइटराइडर्स इस जीत के बाद 9 मैचों से 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब टीम 8 मैचों से 4 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर बनी हुई है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra