आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम का खिताब पाने वाली केकेआर अब वैश्‍विक स्‍तर पर अपनी पहचान बनाना चाह रही है। जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदना चाहती है।

सीपीएल ने दी जानकारी
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) ने आज इस बात की घोषणा की है कि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शाहरुख खान के को-ओनर वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम खरीदना चाहेगा। लेकिन इसके लिए नियामक बोर्ड को अपनी स्वीकृति देनी होगी। आपको बताते चलें कि केकेआर की टीम 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। वहीं केकेआर टीम को फोर्ब्स ने इस साल की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम करार दिया था।
टीम को विश्व स्तर तक है पहुंचाना
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर का कहना है कि, आईपीएल में केकेआर एक पेशेवर प्रबंधन टीम की बन कर उभरी है। ऐसे में टीम का पॉजिटीव एटी्ट्यूड और एक्सपीरियंस टीम को विश्व स्तर पर पहुंचने के लिये मदद करेगा। वहीं केकेआर के सह-मालिक शाहरूख खान ने भी कहा, कि हमारी सोच अपनी टीम को विश्व स्तर पर ले जाने की है और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) त्रिनिदाद एंड टोबैगो की महान क्रिकेट परंपरा का हिस्सा बनने के लिये रोमांचित है। गौरतलब है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 20 जून से 26 जुलाई तक चलेगी। पिछले साल इस टूर्नामेंट को साढे छह करोड़ लोगों ने देखा था। इस साल यह आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं शाहरूख से पहले हालीवुड स्टार मार्क वालबर्ग और जेरार्ड बटलर भी सीपीएल फेंचाइजी के मालिक बने हुए हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari