प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कोरांव की जनसभा

ALLAHABAD: कालेधन के चक्कर में आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। लोक अपनी खून पसीने की कमाई को लेकर बैंक के चक्कर काट रहे हैं। किसी को बीमारी तो किसी को इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कोरांव में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेद्रं मोदी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने पांच सौ और एक हजार के नोट के चलन के मामले में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न तो विदेश से कालाधन ला सकी और न ही देश में कालाधन वालों पर दबाव बना सकी। अब आम आदमी को घनचक्कर बनाया जा रहा है। इस दौरान कम्युनिस्ट पार्टी से दो बार विधायक रह चुके रामकृपाल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदा किसानों और गरीब तबके के लोगों के लिए सोचती है लेकिन मोदी सरकार इन लोगों को परेशान कर दिया हैं। परेशान लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, हनुमंत राव, राजमणि पटेल आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive