कोरांव पुलिस ने चोर गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तारallahabad@inext.co.inALLAHABAD: कोरांव पुलिस के जरिए दबोचे गए बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों में दो दामाद और ससुर निकले। दामाद रामनारायण द्वारा चुराई बाइक को उसका ससुर हरिश्चंद्र छिपाकर रखने के बाद सौदा किया करता था। गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए पुलिस लाइंस में यमुनापार एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मीडिया को बताया कि दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस बाइक बरामद की है।

अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी यमुनापार ने बताया कि मिर्जापुर जिले के लालगंज भरौह निवासी नंदलाल का बेटा रामनारायण शातिर वाहन चोर है। उसकी ससुराल कोरांव के सेमरी राजापुर बैठकवा गांव में हरिश्चंद्र पुत्र रामआधार के यहां है। रामनारायण मिर्जापुर कोतवाली देहात बीरपुर गांव निवासी गोपी पुत्र गंगाराम व किशोरी लाल पुत्र शिवनाथ के साथ वाहनों की चोरी काफी दिनों से किया करता है। वह गिरोह का मास्टरमाइंड है। शहर के जार्ज टाउन, स्वरूपरानी अस्पताल, सिविल लाइंस, नैनी व कोरांव कस्बे से वे बाइक चुरा कर हरिश्चंद्र के घर छिपा दिया करता था। दोनों चोरी की एक बाइक को चार से 10 हजार रुपए में बेचा करते थे। इंस्पेक्टर कोरांव शमशेर बहादुर ने कहा कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive