केपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के प्रोग्राम में सराही गईं छात्राओं की प्रस्तुतियां

ALLAHABAD: केपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के स्वर्ण जयंती महोत्सव में मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का 5ाव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन चीफ गेस्ट प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुंशी काली प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप जला करके किया। उन्होंने कहा कि इस 5ाूमि पर डॉ। शंकर दयाल शर्मा ने शिक्षा ग्रहण की और देश के राष्ट्रपति बने। विद्यालय की यह 5ाूमि पवित्र है। वे चाहते हैं कि 2ोल व शिक्षा तथा संस्कृतिक के क्षेत्र में बेटियां पढ़लि2ाकर आगे बढ़ें। यह नारा पीएम का 5ाी है।

स्वास्थ्य व शिक्षा पर दिए जोर

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ मिलकर वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही दोनों ही क्षेत्रों में प्रदेश के अंदर नई क्रांति दि2ोगी। इस मौके पर छात्राओं ने कई कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में चन्द्र5ाूषण सिंह, अनिल सिंह, अविचल द्विवेदी, विजय पुर्सवानी, कमलेश कुमार, दिनेश तिवारी, चन्द्रमा यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive