मालदीव में दोस्तों संग मस्ती का वीडियो और फोटो शेयर कर कृति ने कहा वेकेशन हैं जरूरी
2019-06-18T18:58:24Zमालदीव में छुट्टी की कई फोटोज और वीडियो एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वे जुलाई में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म का प्रमोशन शुरू करने से पहले रिलैक्स करने और फ्रेंडस के साथ इंज्वॉय करने वहां गई हैं।
साइकिल पर मस्ती
अपने इंस्टाग्राम पर हैशटैग मालदीव्स के साथ कृति ने दोस्तों के साथ साइकिल चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए उस पर लिखा, फाइनली। कृति का ये वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वे जम कर उस पर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में वे हॉल्टर नेक के ब्लैक टॉप और ब्लू शॉर्टस में साइकलिंग कर रही हैं।
22 मिलियन फॉलोअर
कृति ने ये भी बताया कि इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 22 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं। एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि वे इस अचीवमेंट के कारण खुशी से ब्लश कर रही हैं। कृति ने कहा है कि अपने एक्सपियरेंस से शेयर कर रही हैं कि लाइफ में बैलेंस बनाये रखने के लिए अपने प्रिय लोगों के साथ समय बिताना, उन चीजों को करना जो आपको पसंद हैं, करना सबसे इंर्पोटेंट है। केवल ऑनलाइन सोशलाइज न करें, बल्कि रियल्टी में भी ऐसा करना बहुत जरूरी है। छुट्टियों पर जाएं, दोस्तों से मिलें, बहुत कुछ किया जा सकता है, और आप देखेंगे कि आप कैसे बेहतर महसूस करना शुरू कर देते हैं।View this post on InstagramKoshish karna toh humaara dharm hai! That's why we never get tired of trying. 😉 #ArjunPatiala #DineshVijan @maddockfilms @tseries.official #BhushanKumar @rohitjugraj @diljitdosanjh @fukravarun @sandeep_leyzell @shobhnayadav @bakemycakefilms @sharadakarki
फिल्म का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया
कृति ने अपनी आने वाली फिल्म अर्जुन पटियाला का एक प्रमोशनल वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो अपने को एक्टर दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा को मार्केटिंग टिप्स देती नजर आ रही हैं। आखिरी बार कृति सेनन फिल्म लुका छुप्पी में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं थी। उन्होंने फिल्म कलंक में एक आइटम नंबर ऐरा गैरा भी किया था। फिल्म अर्जुन पटियाला 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, इसमें कृति सेनन क्राइम जर्नलिस्ट का करेक्टर प्ले कर रही हैं।