अपनी अगली मूवी 'मिमी' में एक सरोगेट मदर का रोल करने जा रहीं कृति सैनन अपने इस पहले वुमन-सेंट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर जितनी एक्साइटेड हैं उनमें उतनी ही नर्वसनेस भी है...


मुंबई (मिड-डे)। लुका-छुप्पी की सक्सेस के बाद कृति सैनन एक बार फिर डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ सरोगेसी के टॉपिक पर बेस्ड मिमी नाम की मूवी में काम कर रही हैं। हो सकता है कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें मूवी में मां का रोल करने से मना करें, पर कृति का कहना है कि यह रोल हाथ से जाने देना एक गलती होती। इस एक्टर ने बताया, 'डीनो (दिनेश विजन, प्रोड्यूसर) ने काफी वक्त पहले नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी मूवी मला आई व्हायचय के राइट्स हासिल किए थे। जब उन्होंने मुझे इस कॉन्सेप्ट के बारे में बताया तो यह मुझे बहुत पसंद आया। कुछ महीनों बाद जब उन्होंने इस कहानी का कुछ हिस्सा मुझे सुनाया तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए और आंखों में आंसू आ गए।'बाकी सबसे अलग है यह मूवी
जब यह पता चला कि इस मूवी की कहानी एक यंग वुमन, जो किसी कपल के लिए सरोगेट बनती है, के इर्द-गिर्द घूमती है तो लोगों ने इसका कम्पैरिजन आयुष्मान खुराना की मूवी विकी डोनर से करना शुरू कर दिया, जिसमें इस एक्टर ने एक स्पर्म डोनर का रोल किया था। ऐसे कम्पैरिजन्स पर कृति का कहना है, 'स्पर्म डोनेट करना और प्रेग्नेंसी के दौर से गुजरना एक-दूसरे से एकदम अलग चीजें हैं। यह ऐसी लड़की की कहानी है जिसके कुछ सपने हैं फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है। इसका कम्पैरिजन यहां बनी किसी मूवी से नहीं हो सकता।'कृति सेनन ने जिराफ को बेदर्दी से लटका किया फोटोशूट, अब सोशल मीडिया पर दे रहीं सफाईबड़ी जिम्मेदारी, ज्यादा नर्वसनेसबीते कुछ वक्त में कृति को काफी सक्सेस हासिल हुई है। वह मिमी के साथ आने वाले उम्मीदों के बोझ से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि यह उनकी पहली वुमन-सेंट्रिक मूवी होगी। इसको लेकर वह कहती हैं, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं काफी नर्वस हूं। इसकी कहानी मेरे एक्सपीरियंसेस से जुदा है और मुझे वे इमोशंस दिखाने हैं जो मैंने कभी महसूस नहीं किए हैं, यह इसे चैलेंजिंग बनाता है पर मैं रिस्क लेना चाहती हूं। मुझे खुशी है कि मिमी मेरी पहली सो-कॉल्ड फीमेल-सेंट्रिक मूवी होगी।'mohar.basu@mid-day.com'लुका-छुपी' के पहले लिव-इन रिलेशन पर बन चुकी हैं कई फिल्में, तीन तो कार्तिक आर्यन की ही हैं

Posted By: Vandana Sharma