मूवी हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बावजूद कृति का उनके साथ काम करने का ड्रीम अधूरा ही रहा। अब बच्चन पांडे के जरिए एक बार फिर अपने इस ड्रीम को पूरा करने को लेकर वह सुपर एक्साइटेड हैं। क्या कह रही हैं अपनी इस खुशी के बारे में वो जानते हैं...


मुंबई (मिड-डे)। हाउसफुल 4 की सक्सेस के बाद कृति अब अक्षय कुमार के साथ अपनी नेक्स्ट मूवी बच्चन पांडे में भी नजर आएंगी। इनकी ये फिल्म 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी जिसने कृति को एक और मौका दिया है अक्षय और फिल्म के डायरेक्टर फरहाद समजी के साथ काम करने का। वैसे कृति अपनी इस नेक्स्ट मूवी को लेकर इसलिए भी ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि अक्षय कुमार के साथ ज्यादा से ज्यादा काम करने की जो ख्वाहिश वह हाउसफुल 4 में पूरी नहीं कर पाईं, वह उसे अब बच्चन पांडे के जरिए पूरा करेंगी। इस बारे में कृति खुद बयां कर रही हैं अपनी एक्साइटमेंट। &अब पूरी करूंगी असली ख्वाहिश


कृति कहती हैं, हाउसफुल 4 में अक्षय सर के साथ मेरे बहुत ज्यादा सीन्स नहीं थे। इस वजह से मैं उनके साथ अपनी केमेस्ट्री को बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पाई, पर जितने भी सीन मैंने उनके साथ किए, मैंने अहसास किया कि हम दोनों में एक ही जैसी क्रिएटिव एनर्जी है। उनमें भी अच्छे से अच्छा करने के बावजूद और अच्छा करने की भूख बाकी ही रहती है और इसी वजह से वह जो भी करते हैं, उसका आउटपुट बड़ा इंट्रेस्टिंग होता है। इसके अलावा अपनी नेक्स्ट मूवी को लेकर उन्होंने ये भी बताया कि एक्शन कॉमेडी मूवी बच्चन पांडे का फस्र्ट शेड्यूल अप्रैल में शूट किया जाएगा। &...तब मिली असली पहचानवैसे देखा जाए तो कृति के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है। अपनी फिल्म लुका-छिपी की सक्सेस के बाद उन्होंने हाउसफुल 4 की कामयाबी का स्वाद भी चखा। इसके बाद अब वह पानीपत और मिमी जैसी दो और बड़ी फिल्मों के लिए भी काम कर रही हैं। इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद कम ही समय में अपनी पहचान बनाने वाली कृति कहती हैं, 2017 में बरेली की बर्फी की कामयाबी के बाद असल में इंडस्ट्री ने मुझे एक एक्टर के तौर पर नोटिस करना शुरू किया।'पानीपत' में 'सदाशिवराव' बने अर्जुन हुए ट्रोल, परेशान हो कह दिया 'शहीदों का तो मजाक मत उड़ाओ'खुद डेवलप किया अपना सेंस ऑफ ह्यूमर

आगे कृति कहती हैं, लुका-छिपी ने मुझे खुद को इंडस्ट्री की चकाचौंध के बीच स्टैंड करने के लिए बहुत ताकत दी है। मेरे पास कोई भी गॉडफादर नहीं है, इसलिए फिल्मों के सिलेक्शन के लिए मैंने खुद ही अपनी समझ को डेवलप किया है। जाहिर सी बात है कि फिर जब एक बार कॉमर्शियली और परफॉर्मेंस वाइज आपकी फिल्म और आपके काम की तारीफ होती है, तो इससे आपको कॉन्फिडेंस मिलता है और आप खुद ब खुद एक कम्फर्ट जोन में आ जाते हैं।sonil.dedhia@mid-day.com&& &अर्जुन कपूर, कृति सैनान के सामने क्यूं बैठे हैं घुटनों पर, मलाइका का क्या होगा रिएक्शन

Posted By: Vandana Sharma