क्रियायोग आश्रम में क्रियायोग माह का हो रहा आयोजन

प्रशिक्षुओं की दी जा रही क्रियायोग की नि:शुल्क ट्रेनिंग

ALLAHABAD: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिटी में विशेष आयोजन को लेकर हर तरफ जोरशोर से तैयारी चल रही है। इसी क्रम में क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान में जून माह को क्रियायोग माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्रियायोग गुरु एवं आश्रम के संस्थापक अन्तर्राष्ट्रीय क्रियायोग गुरु स्वामी श्री योगी सत्यम के सानिध्य में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को क्रियायोग का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग क्रियायोग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। जिससे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले बड़े आयोजन को सफल बनाया जा सके।

अध्यात्मिक ज्ञान विज्ञान की साधना

महर्षि पतंजलि के द्वारा दिए गए क्रियायोग आध्यात्मिक ज्ञान विज्ञान की साधना है। क्रियायोग माह के आयोजन के दौरान रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय क्रियायोग गुरु श्री योग सत्यम ने बताया कि क्रियायोग के चार प्रमुख गुरुओं महावतार बाबा जी, लाहिड़ी महाशय, श्रीयुक्तेश्वर जी, परमहंस योगानंद जी ने प्रत्येक मनुष्य के लिए क्रियायोग की सार्थकता के बारे में जानकारी दी है। इस अवसर पर ज्ञान माता डॉ। राधा सत्यम ने कहा कि गुरुओं की परम्परा और उनके ज्ञानरूपी आर्शिवाद को जन जन तक पहुंचाकर उन्हें निरोगी बनाने की दिशा में आश्रम की ओर से कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में योग माता सत्यम, मुकुंद सत्यम, दक्षामाता सत्यम आदि के द्वारा गांव, विद्यालयों में जाकर विशेष प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जा रहे है। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक क्रियायोग को पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि आश्रम परिसर में 21 जून के लिए विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम में सम्पूर्ण जनपद के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी साधक भी क्रियायोग की साधना के लिए मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive