ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ़िल्म 'कृष-3' ने बॉक्स ऑफ़िस पर नया 'इतिहास' बना दिया है. कम से कम फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो 'कृष-3' नए रिकॉर्ड्स बनाने की ओर अग्रसर है.


फ़िल्म ने एक दिन में सबसे ज़्यादा कमाई करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.कोमल नाहटा और तरण आदर्श जैसे फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ 'कृष-3' ने सोमवार, चार नवंबर को यानी रिलीज़ के चौथे दिन 35.91 करोड़ रुपए कमाए. ये एक दिन में किसी भी हिंदी फ़िल्म द्वारा कमाया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है.इससे पिछला रिकॉर्ड इसी साल रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म  'चेन्नई एक्सप्रेस' का था जिसने अपनी रिलीज़ के दिन तक़रीबन 33 करोड़ रुपए कमाए थे.'चेन्नई एक्सप्रेस' से पहले ये रिकॉर्ड सलमान ख़ान की फ़िल्म 'एक था टाइगर' के नाम था जिसने पहले दिन लगभग 32.5 करोड़ रुपए कमाए थे.इतिहास बना सकती है 'कृष-3' ?तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि 'कृष-3' ने रिलीज़ के चार दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. वहीं कोमल नाहटा के मुताबिक़ फ़िल्म लगभग 97-98 करोड़ रुपए कमा चुकी है.


दीवाली से दो दिन पहले रिलीज़ हुई  राकेश रोशन निर्देशित इस फ़िल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.व्यापार पंडितों के मुताबिक़ अगर फ़िल्म इसी तरह से लोगों को आगे भी लुभाती रही तो ये सबसे ज़्यादा कमाई करने के 'चेन्नई एक्सप्रेस' के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है.

इस साल अगस्त में रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने लगभग 220 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.'सौ करोड़' के सुल्तानसबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्मों में इससे पहले आमिर ख़ान की  'थ्री इडियट्स' का नाम था जिसने फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ 202 करोड़ रुपए कमाए थे.बॉलीवुड के सौ करोड़ रुपए क्लब की बात करें तो सबसे ऊपर इसमें सलमान ख़ान का नंबर आता है. उनकी पांच फ़िल्में ये आंकड़ा पार कर चुकी हैं.शाहरुख़ ख़ान की चार फ़िल्में सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं.'कृष-3', का भी सौ करोड़ का आंकड़ा छूना तय है और ये यहां तक पहुंचने वाली ऋतिक रोशन की दूसरी फ़िल्म होगी. इससे पहले उनकी साल 2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'अग्निपथ' सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है.

Posted By: Subhesh Sharma